AU Small Finance Bank Credit Card : अगर आपके पास AU Small Finance Bank का Credit Card नहीं हैं तो जल्दी ले लें। क्योंकि ये Bank दे रहा है ढेर सारे फायदे वो भी फिल्कुल मुफ्त में। AU Small Finance Bank Credit Card की मदद से आप विभिन्न रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों पर लॉउन्ज की सुविधा और खाना पीना बिलकुल फ्री में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Smart Ration Card 2023: अब घर बैठे आधार कार्ड से बनवाए ऑनलाइन नए स्मार्ट राशन कार्ड, ये है तरीका
AU Small Finance Bank Credit Cards 2023 in INDIA
- Zenith Credit Card
- Vetta Credit Card
- Altura Credit Card
- Altura Plus Credit Card
- LIT Credit Card
यह भी पढ़ें : PM Kisan 13th Installment को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानिये लेटेस्ट अपडेट
AU Small Finance Bank 5 प्रकार के Credit Card प्रदान करता हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स की कोई जोइनिंग फीस नहीं है। इसके अलावा आपको रेलवे और एयरपोर्ट के लॉउन्ज की सुविधा मुफ्त में मिलती है। इनकी ब्याज दरें 1.99 प्रतिशत से लेकर 3.5 प्रतिशत तक रहती हैं। अगर सरकारी कर्मचारी हैं या आप AU Bank की चुनिंदा कंपनियों में नौकरी करते हैं तो आपको कार्ड का मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।
इन सबके अलावा ऑनलाइन खरीददारी में आपको प्रति 100 रूपए की खरीददारी पर कुछ पॉइंट्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अगली बार क्र सकते हैं। जिससे आपको 1 से 2 प्रतिशत की अतिरिक्त बचत भी मिलेगी।
रेलवे के फ्री लॉउन्ज सुविधा आप नई दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, मदुरै और आगरा स्टेशनों पर कर सकते हैं। ये सुविधा हर तिमाही में 2 बार ली जा सकती है। पेट्रोल और डीजल की खरीददारी पर लगने वाला फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना पड़ता। \
इन सबके साथ ध्यान रखने वाली बात ये है की क्रेडिट कार्ड बिल समय पर पूरा क्र देना चाहिए। नहीं तो आपको भारी जुर्माना अदा करना पड़ेगा। इससे बचने के लिए कार्ड का बिल तय समय से पहले ही भुगतान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Google Pay से आप कमा सकते है अब ऑनलाइन पैसे, ये है तरीका