नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों में विधानसभा की 679 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान आज सोमवार 9 अक्टूबर को होने जा रहा है । भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव प्रस्तावित हैं।
चुनाव का सेमीफाइनल (Assembly Elections 2023)
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को 2023 आम चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। जी हाँ देश में इस बार के विधानसभा चुनाव अब तक के सभी चुनावों से बेहद खास होने वाले क्योकि इस बार एक तरफ जहां एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने चुनावी दावपेच चल रही है वहीं दूसरी तरफ I.N.D.I.A के बैनर तले कांग्रेस समेत 20 से ज्यादा विपक्षी दल एक साथ खड़े होकर मोदी को मात देने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा होने वाली है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। वहां मिजो नैशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं।
विधानसभा चुनाव कब होने की संभावना है?
मीडिया में प्रकाशित खबरों के माने तो पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते से लेकर दिसंबर के पहले हफ्ते के बीच करवाये जाने की संभावना हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में 2018 की तरह इस बार भी एक चरण में चुनाव करवाये जाने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं। हालांकि, अब से थोड़ी देर बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन चुनावों को लेकर पूरी स्थिति कर दी जाएगी कि किस राज्य में किस तारीख को चुनाव होगा। आज पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों का पूरा शेड्यूल जारी होगा।
Press Conference by ECI (Live)