Apollo Hospitals Share Price: हॉस्पिटल सेक्टर की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में आज मामूली कमजोरी दिख रही है। आपको बता दें कि इसके शेयर बीएसई पर 0.22 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 4460.85 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। एक हफ्ते में यह तीन फीसदी से अधिक टूट चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर 5700 रुपये की ऊंचाई (Apollo Hospitals Target Price) पर पहुंच सकते हैं ।
Apollo Hospitals पर एक्सपर्ट की दांव लगाने की वजह
Apollo Hospitals Share Price- अपोलो हॉस्पिटल्स के लिए दिसंबर तिमाही उम्मीद से भी कम बेहतर रही। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में मजबूत फॉर्मेसी बिजनेस के चलते इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.2 फीसदी बढ़कर 4260 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अपोलो 24/7 पर अधिक खर्च के चलते कंपनी का ईबीआईटीडीए मार्जिन तिमाही आधार पर 1.40 फीसदी गिर गया। लेकिन कंपनी लगातार विस्तार कर रही है और डिजिटल प्लेटफॉर्म में आक्रामक तरीके से निवेश कर रही है जिसके चलते ब्रोकरेज फर्म इसकी रेटिंग को बरकरार रखा है ।
33% रिकवरी के बाद और अधिक तेजी की उम्मीद
अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर पिछले साल 14 मार्च 2022 को 5015.45 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद अगले दो महीने में ही यह 33 फीसदी टूटकर 26 मई 2022 को 3365.90 रुपये के भाव पर आ गया। हालांकि गिरावट का यह रुझान थमा और अब तक यह 33 फीसदी रिकवर हो चुका है। एक्सपर्ट इसमें आगे भी 28 फीसदी तेजी के आसार देख रहे हैं ।