यदि आप कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन ख़रीदने की सोच रहे है तो आपकी ये खवाहिश Amazon पूरी कर रहा है। जी हाँ Amazon पर चल रहे ऑफर्स के तहत आप चाइनीज टेक कंपनी itel के A60s मॉडल को बैंक ऑफर के सस्ते में ख़रीद सकते है। इस बजट स्मार्टफोन में खास Memory Fusion टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ इसे वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में इंस्टॉल्ड 4GB रैम के अलावा स्टोरेज के एक हिस्से को वर्चुअल रैम की तरह इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते कुल रैम क्षमता 8GB पर पहुंच जाती है। साथ ही इस फोन पर 100 दिनों के लिए फ्री स्क्रीन-रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दिया जा रहा है, यानी खरीदने के बाद अगले 100 दिनों के अंदर स्क्रीन टूटने की स्थिति में कंपनी फ्री में स्क्रीन बदल देगी।
itel A60s को ऐसे खरीदें सस्ते में
itel A60s के 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की भारतीय मार्केट में लॉन्च के वक्त कीमत 8,499 रुपये रखी गई थी। अमेजन पर इस स्मार्टफोन को 18 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है। हालांकि चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान पर 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में itel A60s पर 6,600 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 6,000 रुपये से कम रह जाती है।
ये भी पढ़े – itel ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, 4G RAM के साथ मिलेंगे ये गजब के फीचर्स
itel A60s के स्पेसिफिकेशंस
-फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।
-ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का विकल्प भी दिया गया है।
-यह फोन 8MP AI डुअल कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा ऑफर करता है।
-itel A60s की 5000mAh बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
-यह तीन कलर ऑप्शंस- ग्लेशियर ग्रीन, मूनलिट वॉयलेट और शैडो ब्लैक में खरीदा जा सकता है।