Gold Silver Price 5 December: भारतीय सर्राफा बाजार सहित एमसीएक्स वायदा पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सोना अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई (Gold hits all-time high) पर पहुंच गया है। सोने का भाव इस समय 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार करता नजर आ रहा हैं। वहीं चांदी की कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कल कारोबारी दिन के दौरान सोने का भाव 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल तक चला गया था।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ ही समय में सोने के भाव 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आकड़े को भी पार कर जायेंगे । देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है जिसके चलते सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यदि आप भी सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले गोल्ड और सिल्वर के भाव जरुर चेक कर लें।
सोने चांदी के भाव 5 दिसंबर 2023
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक़ आज यानी मंगलवार को सोने व चांदी की क़ीमतों में कल के मुक़ाबले भारी गिरावट आई है। IBJA द्वारा आज सुबह जारी नई क़ीमतों के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price) सोमवार के बंद के मुक़ाबले 824 रुपये सस्ता होकर 62,457 रुपये, 23 कैरेट सोना 821 रुपये सस्ता होकर 62207 रुपये, 22 कैरेट सोने का भाव 754 रुपये टूटकर 57211 रुपये, 18 कैरेट सोना 618 रुपये टूटकर 46843 रुपये और 14 कैरेट सोना 482 रुपये की गिरावट के साथ 36,537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। जबकि आज चांदी का भाव 1403 रुपये सस्ता होकर 75027 रुपये प्रति किलो हो गया ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले कल सोमवार को सोने की कीमतों ने अपना नया हाई बनाया था। कल इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ 24 कैरेट प्योरिटी गोल्ड का भाव 63805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
नोट : IBJA की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।
MCX वायदा पर गोल्ड सिल्वर का प्राइस
MCX एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार की सुबह 5 फरवरी 2024 अनुबंध सोने का दाम 457 रुपये प्रति किलो के उछाल के साथ 62,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। जो खबर लिखे जाने के दौरान 220 रुपये की तेज़ी के साथ 62589 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक सोने ने 62826 रुपये का हाई और 62474 रुपये का निचला स्तर छुआ। इससे पहले कल 62369 रुपये पर बंद हुआ था,
वहीं अगर MCX एक्सचेंज पर चांदी भाव की बात करें तो आज सोमवार को सुबह 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 96 रुपये के उछाल के साथ 76,264 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है। जो खबर लिखे जाने के दौरान 194 रुपये की गिरावट के साथ 75974 रुपये पर कारोबार कड़ी नजर आई। आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक चांदी (Silver) ने 76340 रुपये का हाई और 75868 रुपये का निचला स्तर छुआ। इससे पहले कल चांदी एमसीएक्स वायदा पर 76168 रुपये पर बंद हुई थी।
सोने चांदी के वैश्विक भाव
मंगलवार की सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव +0.48 फीसदी या 9.80 डॉलर की तेजी के साथ 2052.00 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।
वहीं आज कॉमेक्स पर चांदी के वैश्विक भाव सुबह मामूली तेजी के साथ खुले जो खबर लिखे जाने के समय 0.17 फीसदी या -0.042 डॉलर की गिरावट के साथ 24.865 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती नजर आ रही है ।