Sahara ka Paisa kab Milega: देशभर में करीब 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों का सहारा (Sahara India) में फंसा पैसा वापस मिलने जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा खास पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in लॉन्च किया है। पोर्टल के ज़रिए सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में पैसा लगाने वाले पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब तक इस पोर्टल पर 5 लाख से अधिक लोग पैसा वापस लेने के लिये आवेदन कर चुके हैं । यदि आप भी जानना चाहते है कि कैसे और कहां करें अप्लाई तो इसके लिए इसे देखें :- ऐसे करें सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर आवेदन
बैंक खाते में कितने दिनों में आ जाएंगे सहारा के पैसे
जिन भी लोगों ने इस पोर्टल के जरिए अपना रिफंड क्लेम किया है उनको 45 दिनों के अंदर रिफंड भेज दिया जाएगा। पैसा जारी होते ही उन्हें रिफंड का SMS भेज दिया जाएगा । सोसायटी के वास्तविक जमाकर्ताओं को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और बैंक खाते के रूप में अपने दावे और जमा का सत्यापन प्रदान करने के लिए कहा जाता है। सीआरसीएस पर दावा प्रस्तुत करने के 45 दिनों के बाद, जमाकर्ता दावे के बारे में अपने सवालों के लिए संबंधित सहारा सोसायटी शाखा से संपर्क कर सकता है। साथ ही अपना क्लेम सबमिट करने के लिए आपके पास एक पासबुक, एक क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म और पैन कार्ड होना चाहिए।