Mohan Yadav MP NEW CM: मध्यप्रदेश में बीजेपी आलाकमान ने सबको चौंकाते हुए नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। जी हाँ 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए उज्जैन से विधायक मोहन यादव को सीएम बनाने का एलान किया गया। मोहन यादव के नाम की घोषणा के बाद उनके परिवार के लोग जश्न में डूब गए। जिस समय मोहन यादव के नाम की घोषणा की गई उस वक्त उनकी बेटी आकांक्षा अस्पताल में थी।
ऑपरेशन थिएटर में थी बेटी आकांक्षा
दरअसल, मोहन यादव की बेटी आकांक्षा पेशे से एक डॉक्टर हैं। जिस समय मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा की गई थी उस समय उनकी डॉक्टर बेटी आकांक्षा अपने हॉस्पिटल में थी और ऑपरेशन थिएटर में किसी ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी।
मरीज का ऑपरेशन करने के बाद मनाया जश्न
ऑपरेशन थिएटर में ही बेटी आकांक्षा को उनके पापा के सीएम बनने की खबर मिली थी । हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना फर्ज निभाना नहीं भूली। उन्होंने पहले अपने मरीज का ऑपरेशन किया और उसके बाद गीता कॉलोनी स्थित अपने निवास पर पहुँचकर अपने परिजनों के साथ जश्न मनाया । जानकारी के लिए आपको बता दें मोहन यादव तीन बच्चे हैं जिनमे 2 बेटों और 1 बेटी हैं।
Read Also- Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने 370 खत्म करने का फैसला ठहराया सही, जाने SC के फैसले की मुख्य बातें