क्या आप OnePlus का स्मार्टफोन ख़रीदने जा रहे हैं? यदि हाँ तो यह खबर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। जी हाँ OnePlus कंपनी ने आपके पसंदीदा मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 5G के दाम घटा दिए है। यह फ़ोन दो वेरिएंट (8GB+128GB और 12GB+256GB) में आता है। इन फ़ोन की लॉन्चिंग के समय 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये थी, जो अब घटकर 24,999 रुपये हो गई है। वहीं, 28,999 रुपये वाला फोन का 12जीबी रैम वेरिएंट अब 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से भी खरीद सकते हैं। आइये जाने! वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G फ़ोन की ख़ासियत…
OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 3 5G फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले दिया है। जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है।
यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी और 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट दिया हुआ है ।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 3 कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर भी ऑफर करता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करता है।
Read Also – Wifi Router: क्या रातभर चलता है आपका Wifi राउटर? तो फौरन हो जाएं अलर्ट