राजस्थान प्रदेश में मूंग, उड़द तथा सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद 1 नवम्बर 2023 से और मूंगफली की खरीद 18 नवम्बर से शुरू होगी । इसके लिए राज्य में कुल 873 क्रय केन्द्र खोले गए हैं। जहां केन्द्र सरकार ने इस बार राजस्थान में करीब 2.94 लाख टन मूंग, 1.35 लाख टन उड़द, 4.81 लाख टन मूंगफली तथा 3.02 लाख टन सोयाबीन की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्केटिंग सीजन 2023-24 हेतु मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 8558 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द का मूल्य 6950 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली का एमएसपी 6377 रुपए प्रति क्विंटल तथा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
उल्लेखनीय है कि देश में राजस्थान मूंग के उत्पादन में पहले, मूंगफली के उत्पादन में दूसरे एवं सोयाबीन के उत्पादन में तीसरे नम्बर पर है जबकि वहां उड़द का भी अच्छा उत्पादन होता है। मूंगफली की फसल देरी से आती है इसलिए इसकी सरकारी खरीद 18 नवम्बर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। इसके लिए उसे आधार कार्ड, खसरा गिरदावरी की कॉपी एवं बैंक पास बुक की कॉपी की जरूरत पड़ेगी। पंजीयन फार्म के साथ इन दस्तावेजों की प्रति भी अपलोड करनी होगी। राजफेड के प्रबंध निदेशक ने कहा है कि केवल भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मामलों के अनुरूप ही किसानों से दलहन-तिलहन की खरीद की जाएगी। किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो गई।
इसे भी पढ़े