Stock Market: मजबूत तिमाही नतीजों और ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले पॉजिटिव रुझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही जबकि पीएसयू बैंक से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। पीएसई, आईटी और इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही।
आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 635 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 202 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में भी तेजी से उछाल आया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 634.65 अंक यानी 1.01 फीसदी की उछाल के साथ 63,782.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,913.13 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,393.37 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 202.45 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,059.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,076.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 18,926.65 तक आया।
एक्सिस बैंक बना सेंसेक्स का टॉप गेनर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, HCL टेक, SBI, टाटा मोटर्स और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.07 फीसदी चढ़ गए।
इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस और एलएंडटी में 1.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत की सीमा में तेजी देखी गई।
इन शेयरों में आई गिरावट
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ITC और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे।
निवेशकों ने कमाए 4.53 लाख करोड़
शेयर बाजार में 6 दिन बाद लौटी रौनक में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। 26 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 306.04 लाख करोड़ रुपये था। 27 अक्टूबर 2023 को यह बढ़कर 310.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में निवेशकों की पूंजी में 4.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।