Nohar Mandi Bhav 13 July 2023 : नमस्कार किसान साथियों, नोहर अनाज मंडी में आज गुरुवार को सरसों में 175 रुपये, मोठ में 90 रुपये, ग्वार में 74 रुपये की तेजी दर्ज की गई जबकि अरंडी भाव में 118 रुपये, चना 13 रुपये की गिरावट देखने को मिली । आइये देखें आज के सभी कृषि जिंसों के दाम और तेजी-मंदी की रिपोर्ट…
ग्वार भाव 5455 रुपये क्विंटल (तेजी +74)
अरंडी भाव 5475-5851 रुपये क्विंटल (मंदा -118)
चना भाव 4746-4883 रुपये क्विंटल (मंदा -13)
सरसों भाव 4800-5325 रुपये क्विंटल (तेजी +175)
मोठ नया भाव 6571 रुपये क्विंटल (तेजी +21)
मोठ पुराना भाव 6423 रुपये क्विंटल (तेजी +91)
मूंग भाव 5200-7500 रुपये क्विंटल
कनक भाव 2170-2205 रुपये क्विंटल (तेजी +01)
बाजरी भाव 1932-1980 रुपये क्विंटल
उपरोक्त मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।