PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को खेती किसानी के लिए केंद्र सरकार द्वारा सालाना पीएम किसान स्कीम के ज़रिए 3 क़िस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है । योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी और अब तक योजना की 13 क़िस्ते किसानों को भेजी जा चुकी है। किसानों को अब योजना की 14वीं किश्त के आने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है जोकि बहुत जल्द जारी होने वाली है।
पीएम किसान की 14वीं किस्त कब आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि पीएम किसान योजना की 14 वीं किश्त का पैसा किसानों के बैंक खातों में पीएम मोदी द्वारा इस महीने (जून) के लास्ट हफ़्ते में भेज दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक सरकार की और से किस्त के जारी करने को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
वहीं जिन किसानों को वेरिफिकेशन नहीं करने की वजह से 13वीं किश्त नहीं मिल पाई थी वो अपना वेरिफिकेशन करवा लें। ऐसे में उन्हें 14वीं किश्त के समय 13वीं किश्त के पैसे भी मिल जाएंगे। इस तरह से ऐसे किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये मिलेंगे। वहीं 14 वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिन किसानो ने e-KYC और भूलेखों का सत्यापन करा लिया है।
ऐसे चेक करें पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम
यदि आप जानना चाहते है कि आपको पीएम किसान योजना की अगली किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं तो इसके लिये आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें । फिर BENIFICIARY LIST पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई जानकारियां भर दे यदि इस लिस्ट में आपका नाम आ रहा है तो आप योजना के लिए पात्र है और आपकी किस्त समय पर आपके खाते में आज जायेगी।
ये भी पढ़े : पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर पाए 3 लाख का लोन, जानें कौन व कैसे उठा सकता है लाभ