नई दिल्लीः देश के सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोने व चांदी की क़ीमतों में भारी उठापटक देखें को मिल रही है, ऐसे में सोना चांदी खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को समझ नहीं आ रहा की क्या ये खरीदारी का सही समय है या नहीं। अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे है तो उससे पहले आपको सोने चांदी की कीमत की जानकारी होना बेहद आवश्यक है । आइये जाने की मौजूदा समय में सोने और चाँदी के रेट क्या चल रहे…
जानिए देश के महानगरों में सोने चांदी के ताजा रेट
गुड रिटर्न्स के मुताबिक़ आज देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 61,950 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,800 रुपये रहा। वहीं 1 किलों चांदी का भाव 74,800 रुपये रहा।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 61,800 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,650 रुपये दर्ज की गई। जबकि 1 किलों चांदी का भाव 74,800 रुपये रहा।
इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 61,800 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 56,650 रुपये रहा।
चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 62,350 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 57,150 रुपये दर्ज की गई।
भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) का भाव 61,800 रुपये रहे, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 56,650 रुपये दर्ज की गई।
जयपुर में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 61,950 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,800 रुपये दर्ज की गई।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja के अनुसार केंद्रीय सरकार द्वारा जारी की गयी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भाव जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट शुद्धता वाले गहनों का खुदरा भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही समय में SMS के जरिए भाव मिल जाएंगे।