Goat Farming Loan Scheme: किसानों की आय में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास व योजनाएं चलाई जाती है, इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के किसानों बकरी पालन पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है ।
बकरी पालन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
मध्यप्रदेश राज्य के किसानों व पशुपालकों के लिए राज्य सरकार बैंक ऋण और बकरी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसमें पशुपालक को 10 बकरी और 1 बकरा दिया जाता है। इस योजना की इकाई लागत 77 हजार 456 रुपये निर्धारित की गई है। इसमें सामान्य वर्ग को लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को बकरी पालन पर 60 प्रतिशत सब्सिडी के हिसाब से 46,473 रुपये अनुदान मिलेगा ।
बकरी पालन बिजनेस शुरू करने पर बैंक से कितना लोन मिलता है?
यदि आप 10 बकरी और 1 बकरा से बकरी पालन बिजनेस शुरू करते हैं तो इस पर आपको 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक का बैंक लोन मिल सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आपको बकरी पालन के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। वहीं, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत बकरी पालन के लिए 50 रुपये रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन दिया जाता है ।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- आवेदन की उम्र 18 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए और वह मध्यप्रदेश सरकार का मूल निवासी होना चाहिए।
- बकरी पालन के लिए कम से कम आपके पास 0.20 एकड़ भूमि होनी जरूरी है।
- यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप ठेके या किराये पर जमीन लेकर उसका एग्रीमेंट डाक्यूमेट के आधार पर बैंक से लोन ले सकते हैं।
- यदि आप बकरी पालन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको 10 बकरी और 1 बकरा लेना जरूरी होगा। उसी आधार पर बैंक आपको लोन देगा।
- लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले किसी बैंक का लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
बकरी पालन शुरू करने व बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?
अगर आप भी बकरी पालन के लिए बैंक लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जिले की नजदीकी शाखा में जाकर इसके बारे में पता करना होगा ।
इसके बाद आप बैंक से इसके लिए फॉर्म लेकर उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरें और वापिस बैंक में जमा करा दें। इसके बाद बैंक आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी और इसके साथ लगाए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन की प्रक्रिया सही से पूरी होने के बाद आपको बकरी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा ।
Got palan