चंडीगढ़ : हरियाणा की मंडियों से सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद 15 मार्च से शुरू की जायेगी। राज्य की उत्पादक मंडियों में सरसों के दाम एमएसपी से नीचे आ गए हैं, जिस कारण सरसों की खरीद तय समय से पहले शुरू की जायेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने 28 मार्च से एमएसपी पर खरीद करने की घोषणा की थी।
एमएसपी से नीचे सरसों का भाव
किसानों को इस साल सरसों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,450 रुपये प्रति क्विंटल भी नहीं मिल रहे हैं। हरियाणा राज्य की आदमपुर मंडी में शनिवार को नई सरसों के दाम घटकर 5159 रुपये प्रति क्विंटल जबकि पुरानी सरसों के दाम 5255 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। राज्य की ऐलनाबाद मंडी में इसके दाम घटकर 4500 से 5211 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सिरसा मंडी में 5265 रुपये प्रति क्विंटल जबकि राज्य की सोनीपत मंडी में सरसों के भाव 5,200 रुपये और रेवाड़ी मंडी में 4700 से 5250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
15 मार्च से शुरू होगी सरसों की सरकारी खरीद
राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य के किसानों को कई मंडियों में सरसों का एमएसपी नहीं मिल पा रहा है, इसीलिए सरकार ने 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में हैफेड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हैफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर सरसों की खरीद करेगी। प्रदेश की 114 अनाज मंडियों में सरसों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी। चालू रबी सीजन में राज्य में सरसों की बुआई 18.16 लाख एकड़ भूमि में की गई है, तथा राज्य सरकार ने चालू रबी में 765 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों के 13.89 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया है।