Gold Silver Rate Today 6 March 2023: अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भावों में गिरावट देखी जा रही है, जबकि चांदी के भाव में थोड़ी उछाल देखने को मिली। भारतीय बाजार में आज सोने के भाव में थोड़ा बदलाव देखा गया है। बिहार में सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में आज 150 रुपये की तेजी के साथ 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना मिल रहा है ।
देश के चार महानगरों में आज सोने का भाव
(Gold Silver Rate Today 6 March 2023)
महानगर | गोल्ड प्राइस टुडे |
दिल्ली | 56,700 |
मुंबई | 56,550 |
कोलकाता | 56,550 |
चेन्नई | 57,270 |
MCX पर सोने का रेट
आज सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम पर 200 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है। एमसीएक्स पर आज सोने का अप्रैल वायदा 224 रुपये या 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 55945 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है। सोने में ये उछाल ज्यादा मांग की वजह से देखा जा रहा है ।
MCX पर चांदी का रेट
कमोडिटी बाजार में आज चांदी भी तेजी के साथ ही दिखाई दे रही है। चांदी के दाम में 435 रुपये की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है जो इसे करीब 0.70 फीसदी की उछाल पर दिखा रही है। चांदी के दाम आज 64836 रुपये प्रति किलो के रेट पर हैं और इसके ये दाम मई वायदा के लिए हैं ।
घर बैठे सोने और चांदी के रेट कैसे पता करें?
अगर आपको घर बैठे sona chandi ka bhav पता लगाना है तो आपको सिर्फ एक SMS करना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप न्यू रेट चेक कर सकते हैं ।