Stock Market Today Live 3rd March 2023: शेयर बाजार में आज प्री-ओपनिंग में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप का स्टॉक्स में बंपर तेजी नजर आ रही है। वैश्विक शेयरों में सकारात्मक रुझानों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 790 अंक बढ़कर 59,700 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 233 अंक चढ़कर 17,555 पर था।
सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, आईटीसी, महिंद्र्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में थे। वहीं, सिर्फ एशियन पेंट्स के शेयर में सुस्ती देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रह गया।
अडानी ग्रुप के शेयरों का भाव 3 मार्च 2023
Adani Group Stocks : स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों के सभी शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। 6 शेयरों में ऊपरी सर्किट लगा हुआ है जबकि चार अन्य शेयरों में भी ज़ोरदार तेजी देखने को मिली। आइये एक नजर में देखें अडानी ग्रुप के सभी शेयरों का आज का प्राइस क्या चल रहा है।
- Adani Enterprises के शेयर में आज तेज़ी देखने को मिल रही है । शेयर प्राइस आज +10.61% (+170.45) की तेजी के साथ 1777.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है ।
- Adani Ports का शेयर आज +6% (+40) से अधिक की तेजी के साथ 663 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है ।
- Adani Power का शेयर 4.99% (+8.05) के ऊपरी सर्किट पर ओपन हुआ है। इसके शेयर का प्राइस 169.30 रुपये है।
- Adani Transmission के शेयरों में आज 4.99% (+35.40) का ऊपरी सर्किट लगा है। इसका शेयर प्राइस 744.15 रुपये है।
- Adani Green Energy के शेयरों में आज 5% (+26.75) का ऊपरी सर्किट लगा है। इसका शेयर प्राइस 561.75 रुपये है।
- Adani Total Gas का शेयर 5% (+37.20) के ऊपरी सर्किट लगा हुआ है। इसका शेयर प्राइस 781.30 रुपये है।
- Adani Wilmar के शेयरों में आज भी 4.99% (+19.90) का ऊपरी सर्किट लगा है। इसका शेयर प्राइस 418.55 रुपये है।
- अंबुजा सीमेंट के शेयर प्राइस आज 4 फीसदि से ज्यादा की तेजी के साथ 385 के क़रीब कारोबार कर रहा है।
- ACC शेयर का प्राइस 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 1860 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है ।
- NDTV के शेयरों में आज 4.99% (+10.45) का ऊपरी सर्किट लगा है। इसका शेयर प्राइस 220.00 रुपये है।