Agniveer Scheme Court Case : पिछले वर्ष सरकार ने सैन्य बलों में रिक्रूटमेंट (Defence Recruitment) में बड़ा बदलाव किया था। और अग्निपथ स्कीम लेकर आई. अग्निपथ योजना के तहत अब सेना में 4 वर्ष के लिए नियुक्ति होगी।इसके विरोध में कोर्ट में लगातार याचिकाएं दायर की जा रही है. इन्ही याचिकाओं पर आज 27 फरवरी को दिल्ली हाई कोर्ट फैसला देगी। आपको बता दे केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के समर्थन में है. कोर्ट ने इस पर फैसला 15 दिसंबर को ही सुरक्षित कर लिया था। आज फैसला जारी कर दिया जायेगा।
क्यों विरोध हो रहा है अग्निवीर स्कीम का ?
Agniveer Army Bharti 2023: जब से अग्निपथ योजना सरकार ने जारी की है तब से लगातार इसका विरोध किया जा रहा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि देश के युवाओं के भविष्य की सुरक्षा नहीं है। 75 प्रतिशत सैनिकों को 4 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत कर दिया जायेगा। इसके बाद वो क्या करेंगे इसका कोई पुख्ता इंतजाम सरकार ने नहीं किया है। इसीलिए इसका सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है। सिर्फ 25 प्रतिशत सैनिकों को ही पूरी सेवा के लिए रखा जायेगा।
जो लोग 4 वर्ष बाद बाहर हो जायेंगे उनके लिए किसी तरह की पेंशन की सुविधा नहीं है। इसलिए लोगो का मानना है कि इससे युवाओं का भविष्य अन्धकार में चला जायेगा।
Agniveer Recruitment 2023: इसका दूसरा विरोध का कारण है की 4 साल का समय सेना के सिस्टम को समझने का प्रयाप्त समय नहीं है। इससे देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है. चार वर्ष के कार्यकाल में शुरूआती छह महीने प्रशिक्षण के हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि छह महीने में सेना की प्रयाप्त ट्रेनिंग नहीं करवाई जा सकती। इसलिए सरकार को इस स्कीम को वापस ले लेना चाहिए।
Agnipath Yojana Salary: अग्निवीर योजना के तहत पहले वर्ष में लगभग 4 लाख 76 रूपए का पैकेज मिलेंगे। ये राशि चौथे साल तक 7 लाख के करीब हो जाएगी. वेतन से जुडी पूरी जानकारी आप नीचे दी गयी फोटो से देख सकते हैं.

अग्निवीर योजना से जुडी अन्य जरूरी नीचे दी गयी PDF में पढ़ सकते हैं.
अग्निपथ आर्मी भर्ती योजना pdf डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Moose Wala Murder accused Killed : मूसे वाला के दो हत्यारों की जेल में की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेवारी