Gautam Adani out of top 20 Richest of the World :जब से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है तब से अडाणी के शेयर लगातार गिर रहे हैं। आज भी अडान के शेयरों में 35% की गिरावट आई है। आज संसद में भी विपक्षी दलों के सांसदों हंगामा किया और कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई जाए। अडाणी टाॅप 20 से बाहर होकर 24 वें स्थान पर आ पहुंचे हैं।
यह भी पढें : भारतीय होटलों की कमाई पांच गुना बढ़ी, दिसंबर 2022 तिमाही में 383 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया, जानें क्या कारण रहा
Share Market Trend : 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। तब से लेकर अब तक अडाणी के शेयरों में 70% तक की गिरावट आई है। रिपोर्ट प्रकाशित होने से पहले अडाणी एंटरप्राइज (Adani Enterprise) के शेयर की कीमत 3500 रुपए थी। अब इस शेयर की कीमत घटकर 1400 रुपए पर आ चुकी है। इस शेयर की कीमत 1100 रुपए तक भी लुढ़क गई थी।
क्या कहा हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में
Hinderberg Report : हिंडनबर्ग ने अडाणी पर लिखी गई रिपोर्ट में लिखा कि अडाणी ग्रुप ने शेयरों की असल कीमत से छेङखान करके ज्यादा कीमत दिखा रखी है। इतनी गिरावट होने के कारण अडाणी के शेयरों को अमेरिकी बाजार से बाहर कर दिया है।
संसद में हुआ हंगामा
इस मसले को लेकर पिछले 2 दिन से सत्र को बीच में ही स्थगित करना पङ रहा है।विपक्षी दलों के सांसद इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने भी सभी बैंकों से अडाणी को दिए हुए लोन का विवरण मांगा है।
Adani out of top 20 richest of the world : ये रिपोर्ट आने से पहले अडाण विश्व के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर थे। परंतु रिपोर्ट आने के बाद से लगातार गिर रहे हैं। अब टाॅप 20 से भी बाहर होकर 24 वें स्थान पर आ पहुंचे हैं।
Gautam Adani Group के शेयरों का रेट 3 फरवरी 2023
- Adani Enterprises के शेयर में आज तेजी रही । इसका शेयर प्राइस आज 75.25 रुपये की गिरावट के साथ 1490.00 रुपये पर खुला । बाजार खुलने के बाद इस शेयर में तेजी आई और यह करीब 1.38% की तेजी के साथ 1586.80 के आसपास बंद हुआ ।
- Adani Ports के शेयर 3.45 रुपये की गिरावट के साथ 459 रुपये पर खुले थे। हालांकि, आज इस शेयर में तेजी देखने को मिली और बाजार क़रीब 7.87% (+36.40) की तेजी के साथ 498.85 पर बंद हुआ । इससे पहले कल यह शेयर 462.45 पर बंद हुआ था।
- Adani Power का शेयर 5% के लोअर सर्किट पर ओपन हुआ है। इसके शेयर का प्राइस 191.95 रुपये है।
- Adani Transmission के शेयरों में आज भी 10% (-155.10) का लोअर सर्किट लगा है। इसका शेयर प्राइस 1396.05 रुपये है।
- Adani Green Energy के शेयरों में 10% (-103.95) का लोअर सर्किट लगा है। यह 935.90 रुपये पर ओपन हुआ है।
- Adani Total Gas का शेयर भी 5% के लोअर सर्किट के साथ खुला है। इसका शेयर प्राइस 1622.35 रुपये है।
- Adani Wilmar के शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 399.95 पर ओपन हुए।