Gold Price 21 January 2023: नए साल 2023 में तो सोने में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है। साल की शुरुआत से हर रोज़ सोना का भाव नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। जी हाँ साल के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 2 जनवरी को IBJA के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 55163 रुपये प्रति 10 ग्राम का चल रहा था जो की कल इस हफ़्ते के अंतिम कारोनबारी दिन यानी शुक्रवार 20 जनवरी को अपने उच्चतम स्तर 57050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। इस महीने की शुरुआत से अभी तक 24 कैरेट सोने का दामों में 1887 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेज़ी आ चुकी है।
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 9 महीने के अपने ऊपरी स्तर $1937 के पार पहुँच गई है।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
इस हफ़्ते के आख़िरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 जनवरी को इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक़ सोने की क़ीमतों में ज़बरदस्त तेज़ी आई। आइये जाने! देश में क्या चल रहा है 14 से 24 कैरेट सोने का दाम…
- 24 कैरेट सोना 380 रुपया महंगा होकर 57050 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट सोना 379 रुपया महंगा होकर 56822 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना 348 रुपया महंगा होकर 52258 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना 285 रुपया महंगा होकर 42788 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना 222 रुपया महंगा होकर 33374 रुपये प्रति 10 ग्राम
Gold Silver Price In India 1st to 20th January 2023
मिस्ड कॉल से जाने सोने चांदी का ताजा भाव
Sona Chandi Bhav 2023: आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।