चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वीडियो लीक मामले के मुख्य आरोपी को रविवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी से गिरफ्तार कर लिया गया।
पंजाब के मोहाली जिले में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में शनिवार रात से छात्रों का जोरदार विरोध हो रहा है, जब यह बताया गया था कि एक महिला छात्र ने गर्ल्स हॉस्टल के कई लोगों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन लीक कर दिए हैं।
छात्रा, जिसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था, ने कथित तौर पर शिमला में अपने पुरुष मित्र को कुछ नग्न तस्वीरें और वीडियो भेजे थे और ये लीक हो गए थे।
यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर आर.एस. बावा ने एक बयान में कहा।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS (मोहाली) : वीडियो लीक कांड को लेकर पूरी कहानी सामने आ गई है। शक के बाद लड़की को पकड़ा गया तो उसने अश्लील फोटो और वीडियो ( MMS) डिलीट कर दिए। जब हॉस्टल प्रबंधन ने लड़की के मोबाइल से उसके साथी लड़के को मैसेज कर सवाल पूछा तो उसने अश्लील वीडियो का स्क्रीनशॉट भेज दिया।
इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा और उसके शिमला के साथी सन्नी पर IPC की धारा 354-C और IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इस केस की FIR के अनुसार, शनिवार शाम 3 बजे कुछ लड़कियां हॉस्टल वार्डन राजविंदर कौर के पास पहुंचीं। उन्होंने शक जताया कि आरोपी छात्रा वाशरूम में 6 लड़कियों का वीडियो बना रही थी। वार्डन राजविंदर कौर ने लड़की से पूछताछ की। इसके बाद यूनिवर्सिटी की गर्ल्स हॉस्टल मैनेजर रीतू को इसकी जानकारी दी। रीतू ने इन सबको लेकर आने को कहा।
वार्डन आरोपी छात्रा और शक जताने वाली लड़कियों को लेकर गर्ल्स हॉस्टल मैनेजर के पास पहुंचीं। वहां आरोपी छात्रा से पूछा गया तो उसने फोटो या वीडियो बनाने से इनकार कर दिया। मैनेजर ने दावा किया कि जब उसने आरोपी छात्रा का मोबाइल चेक किया तो उसमें से फोटो और वीडियो डिलीट किए हुए मिले।
आरोपी छात्रा के मोबाइल पर लगातार कॉल और मैसेज आ रहे थे, जिसके बाद मैनेजर को उस पर शक हो गया। मैनेजर ने आरोपी छात्रा को कॉल उठाने को कहा और स्पीकर ऑन करवा लिया। मैनेजर ने छात्रा को कहा कि वह कॉल करने वाले लड़के को कहे कि उसके पास जो फोटो और वीडियो हैं, वह उसे भेजे। यह सुनकर लड़के ने उसे MMS का स्क्रीनशॉट भेज दिया। मैनेजर ने सख्ती की तो आरोपी छात्रा ने सारी बातें कबूल कीं।
SSP के दावे में संदेह
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी( C.U.) में हुई घटना के मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से जल्दबाजी वाली दिख रही है। एक तरफ FIR में गर्ल्स हॉस्टल मैनेजर कह रही है कि लड़की ने आरोप कबूल किया। आरोपी लड़के ने उसे अश्लील स्क्रीनशॉट भी भेजा। इसके बावजूद SSP विवेकशील सोनी का कहना है कि लड़की ने सिर्फ अपनी वीडियो बनाई थी। वही आगे भेजी थी। हालांकि वह यह भी कह रहे है की सभी पहलुओ की बारीकी से जाँच की जाएगी ।
आधी रात को एम्बुलेंस मे ले जाना पड़ा लड़कियों को
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) की मैनेजमेंट के साथ-साथ पंजाब पुलिस की रोपड़ रेंज के आईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर और मोहाली के SSP विवेकशील सोनी ने दावा किया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी लड़की ने खुदकुशी की कोशिश या इस जैसा कोई कदम नहीं उठाया।
इसके उलट कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं जिनमें शनिवार-रविवार दरम्यानी रात में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से लड़कियों को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा है। वीडियो में अफरातफरी का माहौल नजर आता है।