मुंबई: गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट का असर कल घरेलु बाज़ार में भी देखने को मिला । कमजोर वैश्विक रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। TCS व Infosys जैसे दिग्गज स्टॉक्स ने भी भारी गिरावट दिखाई है। बाज़ार की यह मंदी निवशको के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। नकारात्मक संकेतो के बीच कल Nifty 80.60 अंक गिरावट के साथ 17,796.8 अंक पर खुला जबकि BSE SENSEX 348.29 अंक की गिरावट के साथ 59585.72 पर खुला ।
गुरुवार को Nasdaq,DOW JONES, S&P इत्यादि जैसे काफी इन्डेक्स में भरी गिरावट नजर आई है। जिसका सीधा असर भारतीय बाज़ार पर दिखा है। अस्थाई आंकड़ो के मुताबिक 15 सितम्बर को FII और DIT नेट सेलर्स रहे। विदेशी संस्स्थागत निवेशको ने 1200 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी और घरेलु संस्थागत निवेशको ने 930 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसी वजह से शेयर की लिस्ट जो प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट के डोर से गुजर रहे है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के बीच सुचना प्रोद्योगिकी और दवा कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली से बाज़ार नीचे आया । 30 शेयर्स पर आधारित BSE SENSEX कम शुक्रवार को 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी लुढ़ककर 58,840.79 अंक पर बंद हुआ था। SENSEX के शेयर्स में टेक महेन्द्रा, इनफ़ोसिस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और इंडस इंड बैंक पर्मुख रूप से नुकसान में रहे ।
मार्किट इंडिकेटर MACD ने IndusInd Bankऔर Cipla में तेजी का रुख दिखाया है। MACD को ट्रेंड सिक्योरिटीज या ट्रेंड रेवेर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है । जब यह सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है । यहाँ एक संकेत देता है की यहाँ से ट्रेंड बदल सकता है