आज के समय में मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है खासकर बच्चों के लिए, आज हम आपको एक ऐसी खबर से अवगत कराने वाले है। जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ताजा खबर केरल राज्य की है, जहाँ पर स्मार्टफोन फटने से 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा देर रात को 10.30 बजे हुआ जब बच्ची (आदित्यश्री) फोन चला रही थी ।
तीसरी कक्षा में पढ़ती थी आदित्यश्री
जानकारी के मुताबिक केरल राज्य में स्मार्टफोन फटने से 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हुई है उसका नाम आदित्यश्री (Adithyasree) है, जो पट्टी पैरांबु गांव की है। यह भी कहा जा रहा है कि यह बच्ची कक्षा तीसरी क्लास में पढ़ती थी। आदित्यश्री नाम की बच्ची ने मोबाइल को अपने चेहरे के पास ही रखा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को रात 10:30 बजे की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है ।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मोबाइल तीन साल पहले खरीदा गया था। पिछले साल फोन की बैटरी भी बदलवाई गई थी। घटना के दौरान आदित्यश्री और उसकी दादी ही मौके पर थीं। उसी समय बच्ची के चेहरे पर मोबाइल फट गया। बातचीत में पुलिस ने बताया, बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उसके दाएं हाथ की उंगलियां टूट गई हैं और हथेली बुरी तरह से जल गई है ।