Ladli Behna Yojana 7th Installment: मध्य प्रदेश की 1.30 करोड़ से ज़्यादा लाडली बहनों को आज यानी रविवार 10 दिसंबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर लाडली बहना योजना के अन्तर्गत 1250 रुपए DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में डालें जाएँगे। आज जारी होने वाली यह इस योजना की 7वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 7th Installment) होगी, जिसका इंतजार करोड़ों माताएं-बहने बड़ी बेसब्री से कर रही हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का लाभ प्रदेश की 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलायें उठा सकती है। योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, जिसकी राशि 1000 रुपए थी। रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने इस योजना राशि में 250 रुपए की बढ़ोतरी की थी । जिसके बाद अब तक बहनों को 1250 रुपए की मासिक दिये जा रहे है। यानी सालाना एक महिला को 15000 रुपए दिए जाएंगे। लाडली बहना योजना शुरू होने के बाद से अब तक इसकी 6 किस्तें जारी की जा चुकी है।
अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि 21 से 23 वर्ष की अविवाहित महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। ऐसे में इस बात की चर्चा चल रही है कि नए साल में एक बार फिर इस योजना के लिए आवेदन शुरू किए जा सकते हैं।
आवेदन फिर से शुरू होते हैं तो इस योजना से लाभ प्राप्त करने वाली महिला हितग्राहियों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं 2024 में इस योजना में मिलने वाली किस्त का पैसा बढ़ाए जाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
चुनाव से पहले सीएम ने इस राशि को 1500 रुपए करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद यह कह चुके हैं कि योजना की राशि को धीरे-धीरे 3000 तक ले जाया जाएगा।
योजना के लिए पात्रता
- इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी।
- महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
- योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं।
- स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि इस योजना में आवेदन करने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 1250 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे लाडली बहना योजना में 1250 रुपये में बची रकम का भुगतान किया जाएगा।
यदि आपने अभी तक इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो आप यहाँ आगे दिये लिंक पर जाकर इस योजना के से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है। लाडली बहना योजना पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया