नई दिल्ली : देश को 28 मई को नया संसद भवन (New Parliament of India) मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इसका उद्घाटन करने वाले हैं। संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। संसद भवन के उद्घाटन समारोह के इस खास अवसर पर 75 रुपये का एक विशेष सिक्का (RS 75 Coin) जारी किया जाएगा। वित्त मंत्रालय द्वारा यह जानकारी गुरुवार को दी है। जानकारी के मुताबिक़ यह सिक्का भारत की आजादी के 75 साल (75 years of independence) पूरे होने के महत्व को भी दर्शाएगा। 75 रुपये के इस सिक्के पर एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह होगा। जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। इसके बाएं तरफ देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दाएं तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा।
75 रुपये के सिक्के पर होगी संसद की तस्वीर
इस सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और अंकों में 75 लिखा होगा। सिक्के की दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी। यहां ऊपर की तरफ देवनागरी लिपी में ‘संसद संकुल’ लिखा होगा और नीचे की तरफ अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा।
75 Rupaye Ka Sikka की अन्य खासियत
जानकारी के लिए आपको बता दें की 75 रुपये का यह सिक्का 44 मिलीमीटर के व्यास में होगा। इसके किनारों पर 200 सेरेशन होंगे। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है । यह सिक्का 4 धातुओं से मिलकर बनाया गया है जिसमें 50 फीसदि चांदी, 40 फीसदि तांबा, 5 फीसदि निकेल और 5 फीसदि जस्ता होगा।