Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के लोगों को 7 गारंटियां दी हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। इनमें गहलोत ने 15 लाख रुपये तक की मुफ्त बीमा सहायता से लेकर प्रदेश के 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।
राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस की 7 बड़ी घोषणायें
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सात गारंटियों के जरिये चुनावी मैदान में जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है। पार्टी ने इन गारंटियों के जरिये महिला और युवाओं सहित हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। आइये जाने राजस्थान में कांग्रेस की 7 बड़ी घोषणायें क्या है?
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 लाख तक की मुफ्त बीमा सहायता
- सरकारी कॉलेज के पहले साल फ्री लैपटॉप या टैबलेट
- सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम
- हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेज़ी माध्यमिक शिक्षा की गारंटी
- 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी
- परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और
- 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की गारंटी दी है।
बता दें कि ऐसा ही एक चुनावी वादा साल 2018 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी किया था। उन्होंने उस समय अपने चुनावी भाषण में कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सतीश पूनिया कहते हैं, ‘सरकार का कार्यकाल समाप्त होने वाला है लेकिन न तो किसानों का ऋण माफ किया गया है और न ही भूमि नीलामी पर प्रतिबंध लगाया गया है।’
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है, वहीं 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।