जयपुर 1 जनवरी 2023: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के बैंक खातों में राज्य सरकार जल्द ही 200-200 रुपए जमा करने जा रही हैं। इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए 55 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की हैं। सरकार द्वारा स्टूडेंट्स के खाते में भेजी जाने वाली यह राशि स्कूल यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए है। गौरतलब है की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस का कपड़ा पहले ही वितरित किया जा चुका है। हालाँकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बात को मान चुके हैं कि 200 रुपए में यूनीफॉर्म की सिलाई नहीं होती कुछ रुपये स्टूडेंट्स के माता-पिता को खर्च करने होंगे।
55 करोड़ 10 लाख रुपए बजट जारी
माध्यमिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने 55 करोड़ 10 लाख रुपए की ये राशि तीन अलग अलग मद में जारी की है, जिसका विवरण आप यहाँ नीचे सारणी में देख सकते है।
जिले | बजट राशि |
चूरू, दौसा, धोलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व करौली | 9 करोड़ 90 लाख रुपए |
बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर | 7 करोड़ 70 लाख रुपए |
शेष अन्य सभी जिलों के लिए | 37 करोड़ 50 लाख रुपए |
उपरोक्त राशि संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है, जहां से ये सभी स्कूल स्टूडेंट्स के बैंक खाते में जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।
कक्षा 1 से 8 के बच्चों को ड्रेस
राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को 2 सैट यूनिफार्म हेतु नि:शुल्क कपड़ा एवं सिलाई हेतु खाते में 200 रूपये प्रति विद्यार्थी मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के माध्यम से दिए जा रहे हैं।