PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th Installment: देश के करोड़ों किसानों को आज केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आज 27 जुलाई को देशभर के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किये।
ऐसे चेक करें अपना बैंक खाता
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और आपको भी योजना की 14वीं किस्त के आने का इंतज़ार था तो जानकारी के लिये आपको बता दे की सरकार द्वारा आज किस्त के 2000 रुपए की राशि रिलिज कर दी गई है। यदि आपके मोबाइल पर 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये आपके खाते में जमा होने का मैसेज अभी तक नहीं आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप ATM में जाकर अपना मिनी स्टेटमेंट निकालकर चेक कर सकते है कि राशि आपके खाते में आई है या नहीं। इसके अलावा यदि आपने ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ले रखी है तो आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा, अगर आपके खाते में रुपये नहीं आए हैं तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, उस पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261, 011-23381092, 23382401 पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और 011-24300606 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
मेरे को सरकारी योजना जाने के लिए ग्रुप चाहिए