1 March New Rules: अब कुछ ही दिनों में फरवरी माह खत्म होने वाला है और मार्च महीने की शुरुआत होने के साथ ही सरकार द्वारा जारी नियमो मे बदलाव किये जाने वाले है, जिसमे गैस, बैंक, मंदिर, छूट्टी, पैसा के साथ साथ अन्य बहुत से बदलाव होने वाले है, इसी के साथ ट्रेन के टाइम टेबल में भी बदलाव देखने को मिल सकता हैं। तो चलिए आपको मार्च में लागु होने वाले नए नियमों के बारे में बताते है..
1 March New Rules Details
- LPG और CNG के रेट तय होंगे ।
- मार्च महीने मे 12 दिन बैंक भी बंद रहने वाले है ।
- ट्रेन के Time Table में होगा बदलाव ।
- 1 मार्च से बैंको द्वारा लोन होगा मँहगा ।
- सोशल मिडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले यूजर्स पर जुर्माना ।
बैंक के द्वारा महंगा किया जा सकता है लोन
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में इजाफा किया है। इसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर पड़ेगा। लोन की ब्याज दरें बढ़ सकती है, और ईएमआई को बोझ आम जन को परेशान कर सकता है ।
LPG और CNG के रेट तय होंगे
LPG GAS Price- इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को LPG, CNG, PNG गैस के दाम तय किए जाते हैं। हालांकि पिछली बार को एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि नहीं की गई थी लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहार के कारण दाम बढ़ाया जा सकता है ।
ट्रेन के Time Table में होगा बदलाव
train time table- वहीं गर्मी आने के कारण ट्रेन अपनी टाइम-टेबल में बदलाव कर सकता है। मार्च में इसकी लिस्ट जारी हो सकती। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल बदला जा सकता है ।
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले यूजर्स पर जुर्माना
Social media new rule- वहीं आम आदमी की जरूरत यानी सोशल मीडिया से जुड़ा भी अहम बदलाव मार्च में हो सकता है। इसमें इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर पर लगाम लगाई जाएगी। धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट पर नया नियम लागू होगा। इसमें यूजर्स पर जुर्माना भी लगया जा सकता है ।
मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank holiday in march- मार्च महीने मे 12 दिन बैंक भी बंद रहने वाले है। जिसमें होली, नवरात्रि जैसे प्रमुख त्योहार शामिल है, इसके साथ ही हॉलिडे भी शामिल है। इसलिए पैसों से जुड़े जरूरी काम अभी ही निपटा लें ।