Jaipur News: जयपुर नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय में ‘पूजा’ और ‘हवन’ का आयोजन किया गया, जिसमें मेयर मुनेश गुर्जर समेत कई पार्षदों ने हिस्सा लिया. जहाँ पशु चिकित्सक गायों और अन्य मवेशियों को ढेलेदार त्वचा रोग से बचाने के लिए टीकाकरण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर द्रष्टा उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ‘यज्ञ’ कर रहे हैं।
13 सितंबर को जयपुर नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय में ‘पूजा’ और ‘हवन’ का आयोजन किया गया, जिसमें मेयर मुनेश गुर्जर समेत कई पार्षदों ने भाग लिया.
भेंट के दौरान, महापौर ने यह भी घोषणा की कि वह नंगे पांव रहेंगी और बीमारी के कम होने तक किसी भी कार्यक्रम में किसी भी औपचारिक स्वागत को स्वीकार नहीं करेंगी।
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर भानपुरकलां के ओम त्रिशक्ति आश्रम में महंत नरेंद्र दास के मार्गदर्शन में आठ दिवसीय ‘गौ स्थापना महायज्ञ’ का आयोजन किया जा रहा है.
दास ने बताया कि पंच कुंडिया महायज्ञ 15 सितंबर को शुरू हुआ और 22 सितंबर को समाप्त होगा। दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यज्ञ में शामिल होने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग आश्रम में पहुंच रहे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
जयपुर के निर्जरा महादेव मंदिर में ‘गायत्री महायज्ञ’ और हवन किया गया। महंत राम मनोहर जोशी ने कहा कि गायों को बीमारी से बचाने के लिए 1.25 लाख बार गायत्री मंत्र का जाप किया गया।
पशुपालन विभाग के अनुसार ढेलेदार चर्म रोग से 59 हजार पशुओं की मौत हो चुकी है और 13 लाख पशु इससे प्रभावित हुए हैं। राज्य में कुल 10 लाख से अधिक मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है।