Xiaomi ने अपने F2 Fire TV सीरीज में 32 Inch के स्मार्ट टीवी को पेश किया है। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 178° व्यूइंग एंगल्स मिलता है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का सपोर्ट भी मिलता है। आइये आपको Xiaomi F2 Fire TV 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते है ।
Xiaomi F2 Fire TV 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत
प्राइस की बात करें तो कंपनी की तरफ से अभी तक Xiaomi F2 Fire TV 32 इंच मॉडल की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत लगभग 35,940 रुपये के आस पास होने वाली है ।
Xiaomi F2 Fire TV 32 इंच टीवी के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो Xiaomi F2 Fire TV में 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। नए मॉडल में बेजल-लेस डिजाइन के साथ हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। इस टीवी में बिल्ट-इन 10W स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो,DTS वर्चुअल:X और DTS-HD का सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड वाई-फाई, HDMI, यूएसबी 2.0, ईथरनेट पोर्ट्स और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है ।
यह टीवी Fire OS 7 के साथ क्वाड कोर सीपीयू पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 1.5GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज के बदौलत इसमें क्विक और शानदार परफॉर्मेंस मिलता है। यूजर्स Amazon एलेक्सा वॉयस कमांड के जरिए डिवाइस के साथ अन्य स्मार्ट होम गैजेट्स कंट्रोल कर सकते हैं ।