Women’s World Cup 2022 : न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने अपने चीर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पहले ही मैच में 107 रनों से रौंद दिया है।
इंडिया पाकिस्तान महिला क्रिकेट मैच :- गौरतलब है कि अब तक महिला ओडीआई वर्ल्ड कप में भारत-पाक चार बार आमने सामने हो चुका है लेकिन चारों बार पाकिस्तान को मूहँ की खानी पड़ी है।वर्ल्ड कप के अलावा दोनों टीम अबतक 11 बार भीड़ चुकी है और हर बार जीत का सेहरा भारत के सर ही सजा है।
कल खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे पाकिस्तान के सामने को खेले 245 रन का टारगेट रखा जिसका पीछा कर रही पाकिस्तान की पूरी टीम महज 137 रन में ही ढेर हो गई।
पाकिस्तान के तरफ से सर्वाधिक रन ओपनर सिद्रा ने बनाया जो कि 30 रन था। उनके बाद कुछ कोशिश कर डियाना बेग 24 रन तक पहुँच पाई।
भारत की इस शानदार जीत में प्रमुख भूमिका तेज गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट लेकर अदा की वहीं झुलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने दो दो विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी नही रही और महज 114 रन के छोटे से स्कोर में टीम ने 6 विकेट खो दिया था।
ओपनिंग करने स्मृती मंदना के 1 छक्के ओर 3 चौके की मदद से खेली 52 रन की पारी के अलावा दूसरे विकेट पर आई दीप्ति शर्मा ही 40 रन के निजी स्कोर तक पहुँच पाई। उसके बाद टीम का मध्य रन बनाने में असफल रहा।
कप्तान मिताली राज 9 रन हरमनप्रीत कौर 5 रन एवम ऋचा शर्मा 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गई।
इसे भी पढ़े : Women’s World Cup 2022: मिताली राज महिला क्रिकेट की बनी रिकॉर्ड क्वीन ! सचिन को भी छोड़ा पीछे
7वें विकेट पर बल्लेबाजी कर रही स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर की जोड़ी ने टीम को संभाला और इस जोड़ी ने 122 रनों की शानदार साझेदारी की।
पूजा वस्त्रकर ने शानदार 67 रनों की पारी खेली जिसमे 8 चौके शामिल थे और स्नेह राणा 53 रन बनाकर नॉट आउट रही।
अपने शानदार पारी से टीम को बुरे समय मे उबारकर एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने वाली पूजा वस्त्रकर ओस मैच की प्लेयर ऑफ दी मैच रही।
Web Title : Women’s Cricket World Cup 2022:- India beat Pakistan by 107 runs