PM Kisan Yojana: सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि कार्यों में आर्थिक मदद पहुँचाना है। इन योजना में सरकार द्वारा देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय राशि सीधे उनके बैंक खातों में तीन किस्तों में दी जा रही है। योजना की शुरुआत साल 2019 की केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत अभी तक दो-दो हजार रुपये की कुल 12 क़िस्ते जारी की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जल्द ही पीएम किसान निधि योजना की 13वीं किस्त की राशि जारी होने वाली है।
लाभार्थी किसानों की संख्या घटी
पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक इस योजना के तहत 13 करोड़ से भी अधिक किसान पंजीकृत हो चुके है। लेकिन सरकार द्वारा जारी 2000 रुपये की राशि पाने वाले किसानों की संख्या घटकर 9 करोड़ के क़रीब आ चुकी है। पोर्टल पर जारी आकड़ों के मुताबिक़ 11वीं किस्त पाने वाले लाभार्थियों की संख्या 11,27,66,302 है जबकि 12वीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या घटकर 8,98,53,116 रह गई है। इस प्रकार तक़रीबन 2.30 करोड़ कम किसानों को 12वीं किस्त योजना का लाभ मिल पाया है। ऐसे में किसान चिंतित है की उन्हें आगे आनी वाली योजना की 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं।
आपको 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं ?
यदि आप भी पीएम किसान स्कीम के लाभार्थी है और जानना चाहते है कि आपको इस योजना की 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं ? तो आप अपना स्टेटस जरूर चेक कर लें ताकि आप जान सके कि कहीं आप किस्त के लाभ से वंचित तो नहीं रह जाएंगे। पीएम किसान का स्टेटस चेक करना बहुत आसान है, यदि आपको नहीं पता तो चलिए इसमें हम आपकी मदद कर देते है। स्टेटस देखने के लिए आप यहाँ नीचे दिये आसान स्टेप को फॉलो करें।
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पहला कदम: स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
दूसरा कदम: उसके बाद पेज पर बने ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए।
तीसरा कदम: इसके बाद आपको अपना फोन नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है।
चौथा कदम: इसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना है।
पांचवा कदम: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ जायेगा।
छठा कदम: यहाँ आपको अपने स्टेटस में eKYC Done , Eligibility और Land Seeding के आगे ‘Yes’ या ‘No’ लिखा नजर आएगा।
सातवां कदम: eKYC Done , Eligibility और Land Seeding इन तीनों के आगे आपको ‘Yes’ लिखा नजर आ रहा है तो इसका मतलब की आपको आगे आने वाली सभी किस्तों का लाभ मिलेगा आप इसके लिये पात्र है। लेकिन यदि इनमें से किसी भी विकल्प में “NO” लिखा नजर आ रहा है तो आपकी आगे की क़िस्ते रोकी जा सकती है। आपको तुरंत इसे अपडेट करवाने की जरूरत है।
इस प्रकार आप यहाँ ऊपर दिए गए आसान प्रोसेस से आप अपना स्टेटस जान सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि पीएम किसान योजना से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।