WhatsApp New Status features: वाट्सऐप में कंपनी की तरफ से नियमित रूप से अपडेट दिए जाते है। इन अपडेट जरिए यूजर्स को नए-नए फीचर्स मिलते हैं। ऐसा ही एक फीचर Status का है, जो लोकप्रिय है। इसमें हाल ही में नया अपडेट दिया है, जिसके बाद यूजर्स वॉयस नोट्स को स्टेटस में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस फीचर्स को कैसे इस्तेमाल करें ।
सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफार्म में से एक व्हाट्सएप पर बहुत से लोग स्टेटस लगाना पसंद करते हैं। इन पर लोग अपनी अपनी कुछ अच्छी फोटो को पोस्ट करते हैं और यह 24 घंटे तक रहती हैं। WhatsApp Status पर फोटो, वीडियो, GIFs, टेक्स्ट और बहुत कुछ पोस्ट कर सकते हैं। हाल ही में जारी किए अपडेट से यूजर्स को whatsapp में voice notes पोस्ट करने का ऑप्शन दिया है ।
WhatsApp New Status features का ऐसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सऐप पर नया वॉयस स्टेटस लगाने के लिए यूजर्स फोटो, वीडियो, GIFs और text का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा। Also Read – WhatsApp में वीडियो रिकॉर्ड करना हुआ बहुत आसान, आ गया नया कैमरा मोड
Step.1 WhatsApp के Status पर जाएं। इसके बाद पेंसिल आइकन पर क्लिक करें ।
Step.2 नीचे की तरफ माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करें। वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए टैब करके रखें ।
Step.3 ध्यान रखें कि स्टेटस के लिए अधिकतम 30 सेकेंड का नोट्स हो सकता है ।
Step.4 एक बार रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद यूजर्स को नीचे दिए सेंड आइकन पर क्लिक करना होगा ।
WhatsApp स्टेटस पर रिएक्शन करने का तरीका
व्हाट्सऐप के वॉयस स्टेट्स पर रिएक्शन देने का तरीका भी वही है, जो पुराने स्टेटस पर रिएक्शन का तरीका है ।
- स्टेटस पर क्लिक करें ।
- उसके बाद फेवरेट इमोजी या टेक्स्ट लिखें ।
- इसके बाद सेंड कर दें। हालांकि इसमें वॉयस नोट्स भेज सकते हैं या नहीं उसकी जानकारी नहीं ।
- WhatsApp पर इसी तरह से कई नए फीचर्स हैं, जिनमें से कुछ को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी करेगा। व्यू वंस फीचर का भी विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है ।
Also Read : Jio Valentine’s Offer: 349 और 899 रुपये वाले प्लान के साथ मिलेगा 12GB फ्री डेटा,