WhatsApp Video Messages Feature: वाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नये नये फीचर्स पर काम करता रहता है। जिससे इस मैसेजिंग ऐप में अनेक सुविधाएं मिलती हैं। WhatsApp में मैसेज के साथ साथ एक दुसरे को वॉयस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते है। इसके अलावा वॉयस मैसेज भेजने का भी ऑप्शन मिलता है। हाल ही में मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, वाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्पीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए नया वीडियो मैसेज का फीचर लाने वाला है ।
इस नये अपडेट के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द ऐप में वॉयस के अलावा वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलने वाली है। चलिए नीचे भविष्य में आने वाले वाट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में डिटेल में पढ़ते है ।
WhatsApp Video Messages Feature
WABetainfo से मिली रिपोर्ट के मुताबिक TestFlight पर मौजूद iOS 23.6.0.73 update के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि एक नया वीडियो मैसेज फीचर डेवलपमेंट फेज में है। अभी व्हाट्सऐप में यूजर्स को केवल वॉयस मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। फिलहाल, कंपनी वीडियो मैसेज फीचर पर काम कर रही है। जिससे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ वे वीडियो मैसेज भी भेज सकेंगे ।
बना सकेंगे 1 (60 सेकंड) मिनट की वीडियो
इस नए फीचर्स की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स आसानी से 60 सेकंड तक की वीडियो रिकॉर्ड करके अपने कॉन्टैक्ट को भेज पाएंगे। इसके लिए उन्हें बस कैमरा आइकन पर क्लिक करना होगा। इससे यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ बात करने का एक नया तरीका मिलेगा, जो उनकी बातचीत को मजेदार बनाएगा ।
यह नया फीचर भी बिल्कुल वॉयस नोट की तरह ही काम करता है। वीडियो मैसेज निश्चित रूप से भावनाओं और भावों को मैसेज से बेहतर ढंग से व्यक्त करने में मदद कर सकते हैं। एक वीडियो मैसेज भेजना एक वॉयस नोट से अधिक उपयोगी हो सकता है ।