WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही काम का फीचर लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद ग्राहकों को अब 4 अलग-अलग फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चलाने की सुविधा मिलने वाली है। कंपनी ने वैसे तो व्हाट्सएप ने पिछले साल ‘Multi-device’ सपोर्ट वाला फीचर रोलआउट किया था और अब कंपनी ने इस फीचर को अपडेट कर दिया है। जिसके बाद यूजर्स एक साथ 4 अलग फोन में एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को चला पाएंगे ।
WhatsApp Multi-device सपोर्ट फीचर के फायदे
अगर आप भी एक से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम आने वाला है, क्योंकि इससे आपको अलग-अलग डिवाइस में व्हाट्सएप अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस नए फीचर के आने के बाद आप एक साल पुराने मैसेज भी अपने दूसरे डिवाइस पर देख पाएंगे। साथ अगर आपका एक फोन बंद भी है तो भी आप आसानी से दूसरे फोन में मैसेज पढ़ पाएंगे। बता दें कि हर फोन में आपकी चैट्स, मीडिया फाइल्स और कॉल्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगी ।
इसके अलावा अगर आप काफी लम्बे समय तक अपने दुसरे डिवाइस में एक्टिव व्हाट्सएप अकाउंट को नहीं चलाते है तो वह अपने आप लॉग आउट हो जाएगा। ऐसे में आपको फिर से नंबर डालकर लॉग-इन करने की जरूरत नहीं होगी, आपको बस लिंक टू एग्जिस्टिंग अकाउंट फीचर पर टैप करना होगा ।
व्हाट्सएप अकाउंट को दुसरे डिवाइस में चलाने का तरीका
- सबसे पहले आपको फोन में व्हाट्सएप खोलना पड़ेगा ।
- इसके बाद More में जाकर Linked डिवाइस पर टैप करना होगा ।
- लिंक डिवाइस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको अपने प्राइमरी फोन को अनलॉक करना होगा ।
- इसके बाद दूसरे डिवाइस में दिख रहे क्यूआर कोड को अपने प्राइमरी फोन से स्कैन करें ।