WhatsApp Keep in Chat feature: मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, इसका नाम “WhatsApp Keep in Chat फीचर” है। यह फीचर्स सभी यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। इसमें मैसेज को लंबे समय तक रखने की सुविधा मिलेगी इसका मतलब है कि इसकी मदद से आप किसी इम्पोर्टेन्ट मैसेज को भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं ।
WhatsApp Keep in Chat Feature
वॉट्सऐप ने पिछले साल डिसेपियरिंग मैसेज नाम से एक फीचर जारी किया था। इसके तहत सेन्डर या रिसीवर चैट्स को एक तय समय के बाद डिलीट होने के लिए सेट कर सकते हैं। इससे लोगों की प्राइवेसी और बेहतर होती है। आज मेटा ने ऐप यूजर्स के लिए Keep in Chat नाम के एक फीचर रोलआउट किया है, जिसकी मदद से लोग डिसेपियरिंग चैट्स में से इम्पोर्टेन्ट मैसेज को सेव कर सकते है। इस फीचर के तहत सेन्डर को एक खास पावर मिलेगी ।
यदि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को सामने वाला व्यक्ति सेव करना चाहेगा तो इसके लिए आपको एक नोटिफिकेशंन मिलेगा जिसमें आपको इस परमिशन को वैलिडेट करना होगा। परमिशन देने के बाद वो मैसेज, वॉइसनोट आदि भविष्य के लिए रिसीवर सेव कर जाएगा। इस फीचर को इसलिए लाया गया है ताकि यूजर्स डिसेपियरिंग चैट के अंदर इम्पोर्टेन्ट मैसेज को सेव कर पाएं ।