WhatsApp forwarded messages Description Feature: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आया है। जिसमें अब आपको फॉरवर्ड करने वाले इमेज, वीडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट के साथ डिस्क्रिप्शन लिखने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। अभी कंपनी द्वारा इस फीचर पर काम किया जा रहा है और टेस्ट के बाद जल्द ही यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा ।
WhatsApp Forwarded messages Description Feature
WABetainfo ने WhatsApp में आने वाले अपकमिंग फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। हाल ही में एक रिपोर्ट के माध्यम से बताया गया है कि कंपनी बीटा टेस्टर्स के लिए Description for forwarded messages फीचर रोल आउट कर रही है ।
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले Android 2.22.23.15 update के लिए आए WhatsApp beta के साथ कंपनी ने फोटो, वीडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट के लिए कैप्शन जोड़ने की सुविधा पेश की थी। इसे भी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया था ।
इस तरह कम करेगा यह फीचर
इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद फॉरवर्ड करने वाले इमेज, वीडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट के साथ Add Message का ऑप्शन मिलेगा। फॉरवर्ड की जाने वाले मीडिया के साथ डिस्क्रिप्शन ऐड करने की सुविधा अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रोल आउट की गई है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा ।