Whatsapp exit group feature: वाट्सऐप द्वारा अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए बहुत से फीचर्स लॉन्च किये जाते है। जिससे आपको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। जानकारी के लिए बता दें कि वाट्सऐप अब यूजर्स की परेशानी के दूर करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसके जरिये अगर आप किसी ग्रुप में जुड़े हुए है और उसमें काफी समय से कोई एक्टिविटी नहीं हो रही है तो उसके बारे में whatsapp खुद आपको उस ग्रुप से हटने की नोटिफिकेशन देगा ।
इस नए फीचर के आने से आपकी चैट लिस्ट भी नहीं बढ़ेगी और स्टोरेज भी नहीं बढ़ेगी। साथ ही इसमें कंपनी यूजर्स को ग्रुप की एक्सपायरी डेट सेट करने का मौका भी देगी। चलिए आपको whatsapp exit group feature के बारे में जानकरी देते है और इससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताते है ।
वाट्सऐप एग्जिट ग्रुप फीचर के फायदे
इससे फोन की इंटरनल स्टोरेज को सेव करने में काफी मदद मिलेगी। वॉट्सऐप की नए फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के अनुसार कंपनी यूजर्स को ग्रुप की एक्सपायरी डेट सेट करने का मौका देगी। ये डेट आते ही वॉट्सऐप यूजर्स को ग्रुप डिलीट करने के लिए कहेगा। यह फीचर कैसे काम करता है, इसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं ।
वॉट्सऐप ग्रुप का एक्सपायरी डेट फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है। इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट में लॉन्च किया जायेगा। हालांकि, वॉट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वॉट्सऐप ग्रुप की भरमार से परेशान यूजर्स को इस फीचर से काफी फायदा होगा ।
WhatsApp Group Expiry फीचर कैसे काम करेगा
- वॉट्सऐप ग्रुप इंफो में यूजर्स एक्सपायरी का ऑप्शन देख पाएंगे ।
- एक बार रिलीज होने पर यूजर्स ग्रुप के लिए एक्सपायरी डेट सेलेक्ट कर पाएंगे ।
- यूजर्स एक दिन, एक हफ्ता या एक महीने बाद की एक्सपायरी भी सेलेक्ट कर पाएंगे ।
- वॉट्सऐप यूजर्स को एक्सपायरी डेट को बदलने का भी ऑप्शन देगा ।
- एक्सपायरी डेट आने पर यूजर्स के पास ग्रुप डिलीट करने का नोटिफिकेशन आएगा ।
- यह फीचर खुद से ग्रुप डिलीट नहीं करता है, इसलिए यूजर्स को ग्रुप डिलीट या एग्जिट करना होगा ।
Also Read : WhatsApp में आएगा नया फीचर, अनजान नंबर से आई कॉल को कर सकेंगे साइलेंट