पानी में गिरे मोबाइल फोन को ठीक कैसे करें- होली का खेल खेलते समय कुछ ऐसी चीजें होती है, जिनका खासतौर पर बहुत ध्यान रखना पड़ता है उनमें से एक है स्मार्टफोन, अपने स्मार्टफोन को पानी से बचाए रखना बहुत जरूरी होता है, अगर फिर भी गलती से आपका मोबाइल फोन पानी में गिर जाता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले है जिससे आप अपने मोबाइल फोन को खराब होने से बचा सकते है ।
पानी में गिरे मोबाइल फोन को ठीक कैसे करें..
मोबाइल तुरंत स्विच ऑफ करें
मोबाइल फोन पानी में गिरने पर उसे तुरंत स्विच ऑफ कर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होने की संभावन बढ़ जाती है। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि फोन स्विच ऑफ करें और उसे ओपन करने की कोशिश न करें ।
फोन कवर हटाएं
फोन पानी में गिरने पर तुरंत उसका प्रोटेक्टिव कवर हटा दें। इससे फायदा यह होगा कि कवर का पानी फोन में नहीं जाएगा और फोन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा ।
चावल में रखें भीगा हुआ स्मार्टफोन
चावल नमी को पूरी तरह से सोख लेता है, इसलिए विशेषज्ञ कहते हैं कि भीगे हुए स्मार्टफोन को 24 से 48 घंटे के लिए चावल से भरे कटोरे या बैग में रख दें। ऐसा करने से फोन के अंदर का पानी पूरी तरह सूख जाता है। अगर आपका फोन भी पानी में गिर गया है, तो आप भी यह ट्रिक फॉलो करें ।
डिवाइस को न करें चार्ज
फोन को तब तक चार्ज न करें जब तक डिवाइस पूरी तरह न सूख जाए। किसी भी भीगे हुए डिवाइस को चार्ज करने से बहुत नुकसान हो सकता है। यहां तक की ब्लास्ट होने की संभावना भी बड़ जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि पानी में भीगे हुए फोन को कम से कम 5 घंटे तक चार्ज नहीं करना चाहिए ।