Volvo EX30: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक के साथ साथ Electric Car की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है इसलिए स्वीडिश कार निर्माता कंपनी Volvo ने एक बड़ी घोषणा की है। जिसमें वह अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Volvo EX30 मॉडल को ऑफिसियल रूप में भारत में 7 जून को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इससे पहले XC40 रिचार्ज, C40 रिचार्ज और EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में उपलब्ध है ।
Volvo EX30 कार का डिजाइन
कंपनी ने EX30 एसयूवी के ऑफिसियल लॉन्च कसे पहले एक छोटे वीडियो के माध्यम से मॉडल के पहले लुक को टीज किया है। टीजर में दिख रहा कि ये कार सिग्नेचर वर्टिकल डिजाइन और आकर्षक टेललाइट्स के साथ लॉन्च की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV का आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता हो सकता है ।
Volvo EX30 की संभावित खूबियाँ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Volvo EX30 suv को कंपनी अपने चीनी पार्टनर गिली से लिए गए SEA आर्किटेक्चर पर डिजाइन कर सकती है। आपको बता दें कि ये वही प्लेटफॉर्म है जो ईवी मॉडल Zeekr 001 और आगामी पोलस्टार 4 Electric Car को भी बेस प्रदान करता है ।
कंपनी का कहना है कि ये का XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की तुलना में अधिक किफायती मूल्य और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ पेश करेगी। आपको बता दें Volvo की EX30 इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। कार निर्माता इस साल देश में C40 रिचार्ज लॉन्च करेगी ।