वोडाफोन न्यूज़: टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने अगले तीन वर्षों में 11,000 वर्कर्स की छंटनी करने की योजना बनाई है। वोडफोन ने FY23 में सुस्त नतीजों की सूचना दी। कंपनी के भारतीय कारोबार में भी कई संकट हैं। यह कंपनी भारत में भारी कर्ज में डूबी है। जिसमें सरकार का बकाया कर्ज ज्यादा है। इस समय बहुत सी कंपनियों ने प्रॉफिट घटने के कारण अपने खर्च को कम करने के लिए पिछले कुछ महीनों में छंटनी जैसे कदम उठाए हैं ।
कंपनी के CEO ने बताई छंटनी की वजह
वोडाफोन न्यूज़- ब्रिटिश कंपनी FY23 का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है। कंपनी की सीईओ डेला वैले ने कहा-हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है। वोडाफोन में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हम अपने संगठन को सरल बनाएंगे, अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को फिर से हासिल करने के लिए मुश्किलों को कम करेंगे। हम अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए संसाधनों का आवंटन करेंगे।” सीईओ ने कहा कि इसी कड़ी में 11000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी ।
वर्कर्स में होगी 10 % से अधिक की कमी
न्यूज़ के मुताबिक वोडाफोन आइडिया की दुनिया भर में वर्कफोर्स लगभग 1,04,000 वर्कर्स की थी। कंपनी के 11,000 वर्कर्स की छंटनी करने के फैसले से इसमें 10 प्रतिशत से अधिक की कमी होगी। टेक सेक्टर की बहुत सी कंपनियों ने प्रॉफिट घटने के कारण अपने खर्च को कम करने के लिए पिछले कुछ महीनों में छंटनी जैसे कदम उठाए हैं। इनमें गूगल को चलाने वाली Alphabet, सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft और सोशल मीडिया साइट फेसबुक की ऑपरेटर Meta शामिल हैं।
महामारी के दौरान टेक कंपनियों का बिजनेस तेजी से बढ़ा था और इसका असर उनके वैल्यूएशंस पर भी दिखा था। इसके बाद से इन्फ्लेशन और इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी से इन कंपनियों के वैल्यूएशंस में भारी गिरावट हुई है।