UP Board 10th & 12th Exam Date 2022 UPMSP Time Table PDF Download : बीतें मंगलवार को उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं एवम 12वीं की परीक्षाओं का डेट शीट जारी कर दिया है।
यूपी बोर्ड के चैयरमैन और डायरेक्टर विनय कुमार पांडेय के कहाँ कि “10वीं की परीक्षा 12 दिनों (वर्किंग डेज) में पूरी की जाएगी तथा 12वीं की परीक्षा 15 दिनों (वर्किंग डेज) में इस वर्ष पूरी की जाएगी।
यूपी बोर्ड के मुख्य-कार्यालय प्रयागराज में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे श्री पांडेय के द्वारा यह सूचना दी गई परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया जाएगा।
यह परीक्षा ऑफ-लाइन मोड में ली जाएगी तथा 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक चलेगी।
इन परीक्षाओं में उत्तरप्रदेश के 51,92,689 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
इन छात्र-छात्राओं में दसवीं के लिए 27,81,654 के लिए बैठेंगे जिसमे 1553198 छात्र तथा 1228456 छात्राएं होंगी।
शेष 24,11,035 विद्यार्थी 12वीं के लिए बैठेंगे जिसमे 1324200 लड़के और 1086835 लड़कियां होँगी।
इन परीक्षाओं के लिए 8,873 सेंटर तय किये गए है जहाँ यह एग्जाम ली जाएंगी।
गौरतलब है कि 2021 की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना पेंडेमिक के कारण उत्तरप्रदेश में स्थगित कर दी गई थी।
UP Board Exam Time Table 2022
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार 10वीं के लिए 24 मार्च को हिंदी और एलिमेंटरी हिंदी 25 को पाली, अरबी, पारसी तथा संगीत 26 को गृह-विज्ञान (होम-साइंस)
28 को ड्राइंग तथा कंप्यूटर ,29 को संस्कृत तथा म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंट) , 30 मार्च को कॉमर्स तथा सिलाई, 31 मार्च को कृषि, 4 अप्रैल को विज्ञान, 6 अप्रैल को अंग्रेजी, 9 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 11 अप्रैल को गुजराती, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, मलयाली, तमिल, सिंधी, उर्दू पंजाबी और 12 अप्रैल को गणित की ली जाएंगी।
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च को डिफेंस स्टडीज़ और हिंदी, 25 मार्च को संगीत एवम नृत्य, 26 मार्च को गुजराती, बंगला मराठी कन्नड़, मलयाली, तमिल,सिंधी ,उर्दू, पंजाबी और एकाउंटिंग, 28 मार्च को भूगोल एवम होम साइंस, 29 मार्च को ड्राइंग, आर्ट्स, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स भूगोल,
30 मार्च को पाली,अरबी,पारसी, अंग्रेजी, 31 मार्च को गणित,एलीमेंट्री स्टैटिक्स (ओल्ड कोर्स), एवम इतिहास, 4 अप्रैल को साइकोलॉजी, एजुकेशन, बायोलॉजी और गणित, 6 अप्रैल को कंप्यूटर, 7 अप्रैल को इकोनॉमिक्स और फिजिक्स, 9 अप्रैल को संस्कृत, 11 अप्रैल को केमिस्ट्री एवम सोशियोलॉजी तथा 12 अप्रैल को सिविक्स की परीक्षाएं ली जाएंगी।
इसे भी पढ़े :-
- CTET Result 2021-2022: सीटेट दिसंबर एग्जाम रिजल्ट जल्द होगा जारी, ctet.nic.in पर देखें अपना परीक्षा परिणाम
- CBSE Term 2 Exams Date: सीबीएसई 26 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन
- RBSE Board Exam Date 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का परीक्षा टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
UP Board Time Table 2022 Class 10 or 12 PDF Download in Hindi
Official Website | Click Here (PDF Downoad) |
PMFBY Hompage | Click Here |