TVS Ronin Bike: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने TVS रोनिन बाइक खरीदी है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था। इसकी शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 1,49,000 रुपए से लेकर 1,70,650 रुपए तक है। यह स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल पूरी तरह से एक नए चेसिस पर बनाई गई है। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के साथ सेगमेंट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये अपनी तरह का पहला साइलेंट स्टार्ट सिस्टम भी पेश करती है।
धोनी को मोटरसाइकिल राइडिंग बहुत पसंद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 100 से अधिक मोटरसाइकिलें हैं। इनमें कावासाकी निंजा H2, X132 हेलकैट, यामाहा RD350, राजदूत, सुजुकी शोगुन, यामाहा RX100, टीवीएस अपाचे 310, कुछ हार्ले डेविडसन, डुकाटी भी शामिल हैं।
Mahendra Singh Dhoni को क्रिकेट के बाद जिस चीज से प्यार है वो हैं गाड़ियां और गाड़ियों के लिए उनके प्यार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके गैराज में क्लासिक से लेकर लेटेस्ट मॉडल तक कार और बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें एक नया नाम जुड़ गया है टीवीएस मोटर्स की एडवेंचर बाइक टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) का जिसे धोनी ने हाल ही में खरीदा है।
TVS Motors ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया फोटो
टीवीएस रोनिन की चाभी लेते हुए एमएस धोनी की फोटो को टीवीएस मोटर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, लीजेंड एमएम धोनी की अनस्किप्टिड टीवीएस रोनिन से हुई मुलाकात। एमएम धोनी को टीवीएस रोनिन की चाभी कंपनी के हेड बिजनेस – प्रीमियम विमल सुंबली ने सौंपी है।
इस फोटो के साथ टीवीएस मोटर्स ने लिखा कि, “पिछले कुछ वर्षों में एमएस धोनी ने क्रिकेट के दिग्गज के रूप में खुद के लिए एक जगह बनाई है। और आज, यह हमें बहुत खुशी देता है क्योंकि वह #Unscripted TVS RONIN के एक प्राउड ओनर बन गए हैं, जो प्रीमियम मोटरसाइकिल श्रेणी में एक आइकॉनिक च्वाइस बनकर अपना रास्ता भी बना रही है। एमएस धोनी अब टीवीएस रोनिन के साथ अनस्क्रिप्टेड जीवन जी रहे हैं।”
यहां जान लीजिए उस टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) की कंप्लीट डिटेल जिसे एमएस धोनी (MS Dhoni)ने अपने गैराज का हिस्सा बनाया है।
TVS Ronin कीमत कितनी है
टीवीएस रोनिन की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 1.71 लाख रुपये हो जाती है।
TVS Ronin इंजन और ट्रांसमिशन
टीवीएस रोनिन में 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
TVS Ronin माइलेज कितनी है
टीवीएस रोनिन की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
TVS Ronin ब्रेकिंग सिस्टम
टीवीएस रोनिन के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया है।