TVS Apache RTR 310 बीते बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motors) की यह बाइक Apache RR 310 का नेकेड वर्जन है। इसका लुक काफी एग्रेसिव है। प्रमुख फीचर पर नजर डालें, तो यह बाइक 312cc के दमदार इंजन के साथ आती है। इसमें LED डायनेमिक हैडलैंप मिलता है। इसके अलावा, TVS की नई बाइक में बाय-डायरेक्शनल, क्विक-शिप्टर और क्रूस कंट्रोल जैसे मोड दिए गए हैं।
आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने इस बाइक के लिए पहले से ही प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी है। माना जा रहा है कि सितंबर महीने के आख़िर तक इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। दरअसल टीवीएस मोटर कंपनी को आने वाले फेस्टिवल सीजन में इस मॉडल की वजह से उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने की तैयारी में है। चलिए जानते हैं टीवीएस की नए बाइक के फीचर और कीमत के बारे में…
Apache RTR 310 key Highlights
Engine Capacity | 312.12 cc |
Mileage – ARAI | 30 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 169 kg |
Fuel Tank Capacity | 11 litres |
Seat Height | 800 mm |
इन टू व्हीलर मॉडल को देगी मात
माना जा रहा है कि TVS Apache RTR 310 मॉडल के लॉन्च हो जाने के बाद से मार्केट में पहले से मौजूद KTM 390 Duke, Triumph Speed 400, BMW G 310 R को जबरदस्त टक्कर मिलती हुई दिखाई देगी।
Apache RTR 310 मॉडल का इंजन
TVS Apache RTR 310 मॉडल के इंजन पर नजर डालें तो कंपनी के तरफ से इसमें 312 CC का इंजन दिया गया है जो की लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। जो तक़रीबन 35.6 HP की पावर और 28.7 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो की असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ मौजूद है। इस बाइक में चार तरह का राइडिंग मोड अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक दिया गया है।
Apache RTR 310 की कीमत
अपाचे आरटीआर 310 मॉडल के तीन वेरिएंट को लांच किया गया है जिसमें कंपनी की तरफ से पहला वेरिएंट आर्सेनल ब्लैक है। जिसकी कुल कीमत 2.43 लाख रुपए है। ध्यान रहे आर्सेनल ब्लैक क्विकशिफ्टर के साथ 2.58 लाख रूपए में हो जायेगी। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट फ्यूरी येलो की कीमत 2.64 लाख रूपये है।
Apache RTR 310 के अन्य फीचर्स
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें लैंडस्केप ओरिएंटेड 5.0 इंच टीएफटी स्क्रीन दिया गया है। हेडलाइट और टेललाइट दोनों ही एलईडी है।इसके अलावा टायर पर कितना प्रेशर पढ़ रहा है इसके लिए मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।
TVS Apache RTR 310 Price – Mileage, Images, Colours
वीडियो क्रेडिट : Trakin Auto
इसे भी पढ़े : Bajaj Pulsar NS160: 4000 रुपये में घर ले जाएं 1.50 लाख रुपए की कीमत वाली इस धांसू बाइक को