Truecaller के Live Caller ID फीचर के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए इस फीचर को लॉन्च कर दिया है। यह यूजर्स को कॉलर की डिटेल्स को जानने में मदद करने वाला है। आपको बता दें कि ट्रूकॉलर ने सिर्फ Apple के वर्चुअल असिस्टेंट के सिस्टम में इस फीचर को जोड़ा है। साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि इस फीचर के आने से पहले की तुलना में ज्यादा सिक्योर और बेहतर अनुभव मिलेगा ।
Truecaller Live Caller ID फीचर कैसे काम करेगा?
इस फीचर को एक्टिव करने बाद जब भी किसी आईफोन (IOS) यूजर को किसी Unknown Number से इनकमिंग कॉल मिलेगी, तो वे केवल “Hey Siri, Search Truecaller” कहकर अपनी आवाज से Truecaller को एक्टिव कर सकेंगे। इस तरह कहने के बाद ट्रूकॉलर ऐप नंबर को जल्दी से कैप्चर करेगा और यूजर को कॉल करने नंबर के बारे में जानकारी देगा ।
फीचर को एक्टिव करने के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें कि यह नया फीचर केवल iOS 16 के उन Truecaller यूजर्स के है जिन्होंने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है। इसका मतलब है कि आपको नए फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, यह फीचर iOS 16 इस्तेमाल करने वाले भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के लोगों के लिए लाइव है। कंपनी का यह भी कहना है कि यह फीचर जल्द ही अन्य देशों में भी रोल आउट किया जायेगा ।