Toll Tax Rules: यदि आप अपनी गाड़ी लेकर नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे से गुजर रहे हैं तो आपको टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना पड़ता है, तभी आप अपनी गाड़ी को आगे ले जा पाते है। वर्तमान में देश में सभी टोल प्लाजा पर FASTag की सुविधा भी मुहैया करवा दी गई है, जिससे आप बिना लाइन में लगे टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) सिस्टम अपने आप आपके FASTag से पैसे काट लेता है। लेकिन यदि हम आपको कहें कि आप बिना टैक्स दिये भी टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं तो आपके लिये कैसा रहेगा? जी हाँ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक नियम के मुताबिक आप बिना पैसे दिये भी टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं।
Toll Plaza पर ट्रैफिक को कम करने और जाम से बचने के लिए सरकार ने FASTag की शुरुआत साल 2014 में की थी। इसके जरिए आप बिना रुके टोल प्लाजा पार सकते हैं। वर्तमान में देश के लगभग सभी टोल प्लाजा को फास्टैग सिस्टम से जोड़ दिया गया है। अगर आपके पास फास्टैग नहीं है तो ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता है। आइये जाने, उन नियमों के बारे में जिनके तहत टोल प्लाजा पर बिना टैक्स (Toll Plaza Free Rules) दिये आप निकल सकते है…
Toll Tax Rule: 100 मीटर से ज्यादा लंबी हुई कतार
NHAI ने दो साल पहले एक नियम जारी किया था, जिसके तहत टोल बूथ पर गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस तरह टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को बिना रोक-टोक गुजरने में मदद मिलती है। टोल प्लाजा से 100 मीटर की दूरी दिखाने के लिए हरेक टोल लेन पर एक पीली पट्टी होती है।
Free Toll Tax: 10 सेकेंड से ज्यादा हुआ वेटिंग टाइम
अगर आपकी कार 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन में फंसी है तो आपको बिना टोल चुकाए गाड़ी चलाने की इजाजत होगी। NHAI की गाइडलाइंस के मुताबिक, 10 सेकेंड से ज्यादा इंतजार करने पर आप बिना टैक्स दिए निकल सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए आप NHAI की हेल्पलाइन 1033 पर संपर्क कर सकते हैं।
Toll Tax Discount: टोल टैक्स में छूट
NHAI के नियमों के मुताबिक अगर आपका घर किसी टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में हैं तो आपको नेशनल हाईवे पर चलते हुए संबंधित टोल प्लाजा पर बार-बार टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं है। नियम के मुताबिक 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों का 300 रुपये में और 10 किलोमीटर की परिधि में रहने वालों का महज 150 रुपये में मंथली फास्टैग बन सकता है।
जिसके बाद हर बार वे टोल प्लाजा पर बिना रुके निकल सकते हैं। ऐसे में उनके फास्टैग एकाउंट से टोल टैक्स का कोई चार्ज नहीं कटेगा। यानि महज 300 रुपये महीने में एक बार भरकर अनलिमिटेड ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।
Also Read- Winter Car Care Tips: सर्दियों में अपनी कार की ऐसे करें देखभाल, गाड़ी रहेगी टनाटन