द कश्मीर फाइल्स मूवी रिव्यू (THE KASHMIR FILES 2022 FILM REVIEW IN HINDI, PLOT, MUSIC , CAST AND RATING) : तमाम अड़चनों और अटकलों के बीच आज फ़िल्म दी कश्मीर फाइल्स आख़िरकार सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर आ ही गई।
2019 में भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के संदेहास्पद मौत पर “ताशकंद फाइल्स” लाने वाले विवेक अग्निहोत्री इस बार कश्मीरी हिंदुओ के ऊपर हुई उस बर्बरता की कहानी लेकर आये है। जिसके घाव आज भी कश्मीरी पंडित जो उस समय पलायन कर गए थे के सीने में जस के तस हरे है।
The Kashmir Files Movie Overview
Movie | The Kashmir Files |
Category | Entertainment |
Genre | Drama & Historical |
Language | Hindi |
Release Date | 11 March 2022 |
Stars | Mithun Chakraborty, Anupam Kher, Puneet Issar, Pallavi Joshi, Ekta Singh, RK Gaurav, Amaan Iqbal, Chinmay Mandlekar, Darshan Kumaar, Bhasha Sumbli, Arpan Bhikhari |
IMDb RATING | 10/10 |
प्लॉट
यह फ़िल्म 90के दशक के पृष्टभूमि पर आधारित है जिसमे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन को दिखाया गया है।
कहानी
फ़िल्म की कहानी एक शिक्षक पुष्कर नाथ पंडित के जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी भूमिका अनुपम खेर ने निभाई है। पंडित जी के पोते बने कृष्णा दादा की एक अंतिम इक्षा पूरी करने कश्मीर आता है जिसकी भूमिका दर्शन कुमार ने निभाई है।
फिर कहानी फ्लैशबैक में चली जाती और फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि 1990 से पहले कश्मीर कैसा था। इसके बाद 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली धमकियों और जबरन कश्मीर और अपना घर छोड़कर जाने वाली उनकी पीड़ादायक कहानी को दर्शाया जाता है। कृष्णा को नहीं पता होता कि उस दौरान उसका परिवार किस मुश्किल वक्त से गुजरा होता है। इसके बाद 90 के दशक की घटनाएं की परतें उसके सामने खुलती हैं और दर्शाया जाता है कि उस दौरान कश्मीरी पंडित किस पीड़ा से गुजरे थे। पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
अभिनय
मास्टर जी के किरदार को अनुपम खेर ने इस सिद्दत से निभाया है कि उन्हें देखते हुवे पालक झपकने का मन ही नही करता। चूंकि अनुपम खुद कश्मीरी पंडित है तो यह फ़िल्म उनके लिए उनकी ही हकीकत की तरह है। इसलिए भी शायद उनका सिद्दत बहुत अलग ही दिखता है।
कृष्णा के किरदार में दर्शन खूब जँचे है। दर्शन के बार इससे पहले अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके है। मिथुन चक्रवर्ती एकबार फिर मास्टर जी के दोस्त ब्रह्मादत्त के किरदार में न्याय करते नजर आये है।
पहले ताशकंद फाइल्स और अब कश्मीर फाइल्स में पल्लवी जोशी अपने शानदार मौजुदगी को अनुपम, मिथुन और दर्शन जैसे कला दिग्गजो के बीच भी दर्ज करने में कामयाब होती है।
फारूक अहमद के किरदार में चिन्मय भी अपनी याद रखी जाने वाली मौजूदगी दर्ज करते है।
फ़िल्म की कमजोर कड़ी
फ़िल्म 2:50 घण्टे की बनी है । निर्देशक कई बार शानदार स्टोरी टेलिंग और शानदार अभिनय के बाद भी फ़िल्म को खीचते नजर आते है। यह थोड़ा सा बोझिल हो जाता है। फ़िल्म के बैकग्राउंड और कोई एक ऐसा गीत डालने में निर्देशक असफल है जो फ़िल्म के मर्म को और गाढ़ा करती ।
The Kashmir Files Watch Online HD [Official Trailer]
क्या यह फ़िल्म देखी जानी चाहिए?
अगर एक शब्द में कहना हो तो हाँ, सच हमेशा देखी जानी चाहिए। और अगर अभिनय लेखन के अलावा फिल्म बनाने में 2 वर्ष से ज्यादा का रिसर्च वर्क हो तो जरूर देखी जानी चाहिए।
फ़िल्म के कुछ सीन ऐसे है जो अंदर एक उफ़्फ़ पैदा करता है और वो उफ़्फ़ फ़िल्म खत्म हो जाने के बाद भी अंदर कब्ज रहता है।
फ़िल्म में विवेक जो कहना चाहते है वो मिथुन ,अनुपम खेर,दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी कलाकारी हूबहू कह आने में सफल होती है।यह फ़िल्म बनाने वाले कि अपने आप मे एक सफलता है।
रेटिंग
★★★★
इसे भी देखें :
Love Hostel Movie Review in Hindi
Gangubai Kathiawadi Movie Review in Hindi
पुष्पा से भी खतरनाक है अजीत कुमार की Valimai देखें रिव्यू