नई दिल्ली : आये दिन सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाली ख़बरें सामने आती रहती है। कुछ ऐसी ही फेक न्यूज़ पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया वायरल की जा रही है की Whatsapp पर होने वाली चैट या कॉल को सरकार द्वारा रिकॉर्ड किया जा रहा है। यदि कोई मैसेज सरकार को संधिग्द लगता है तो भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि whatsapp के नियमों में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है। Whatsapp अभी भी यूज़र्स की प्राइवेसी बरकरार रखे हुए है। इस तरह के बिन बुनियादी बातों में कोई सच्चाई नहीं है।
कुछ इसी प्रकार के फेक मैसेज बीते साल अगस्त में भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। उस वक्त इकोनॉमिक टाइम्स और PIB Fact Check ने इनके फैक्ट चेक किया थे । सरकार ने बताया था कि Whatsapp को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैलाई जा रहीं है।
पिछले साल फैलाई गई फेक न्यूज़ को फेरबदल के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इन सभी बातों के पीछे कोई पुख़्ता सबूत नहीं है। ये महज़ लोगो को भ्रमित कर के व्यूज़ बटोरने की गंदी सोच है। इन पर आम लोगों को ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया पर Whatsapp को लेकर फैलाई गई फेक बातें
1. हर कॉल को रिकॉर्ड किया जाएगा।
2. हर कॉल रिकॉर्डिंग को जमा कर रखा जाएगा।
3. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और हर सोशल मीडिया को मॉनिटर किया जाएगा।
4. आपका डिवाइस (जैसे-मोबाइल या लैपटॉप) मंत्रालय के सिस्टम से जुड़ेगा।
5- इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी गलत मैसेज नहीं भेजें।
6- अपने बच्चों, रिश्तेदारों और दोस्तों से कहें कि इस बात की जानकारी दें।
7- सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ राजनीति या वर्तमान स्थिति को लेकर कोई गलत पोस्ट या वीडियो नहीं भेजें।
8- किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मामले में कोई गलत मैसेज लिखना या भेजना वर्तमान में अपराध है। ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
9- पुलिस एक नोटिफिकेशन जारी करेगी। इसके बाद साइबर क्राइम द्वारा मुकदमा चलाया जाएगा। यह बहुत गंभीर बात है।
10- आप सभी ग्रुप मेंबर्स इस मुद्दे पर ध्यान दें।
11- सावधानी रखें और किसी तरह का गलत मैसेज नहीं भेजें। हर किसी को इस विषय में सावधान रखें।
Whatsapp के नए नियम के नाम पर फैलाई जा रही ये फर्जी बातें
1. ✓ का मतलब है मैसेज चला गया।
2. ✓✓ का मतलब है मैसेज पहुंच गया है।
3. दो ब्लू ✓✓ का मतलब है मैसेज पढ़ लिया गया है।
4- तीन ब्लू ✓✓✓ का मतलब है कि मैसेज पर सरकार ने संज्ञान ले लिया है।
5- दो ब्लू ✓✓ और एक लाल ✓ का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है।
6- एक ब्लू ✓ और दो लाल ✓✓ का मलतब है कि सरकार आपकी जानकारी की जांच कर रही है।
7- तीन लाल ✓✓✓ का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आपको कोर्ट का नोटिस मिलेगा।
फेक्ट चेक : WhatsApp पर लागू होंगे व्हाट्सएप और फोन कॉल के नए संचार नियम, समूहों को रहना होगा अधिक जागरूक एवं सतर्क, सोशल मीडिया पर हो रही ये वायरल खबर पूरी तरह फेक है। जिसकी एक बार फिर पुष्टि करते हुए PIB Fact Check ने ट्वीट किया है।