टेलीग्राम भी वाट्सऐप की तरह एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इससे आप अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकते है इसमें यूजर्स के लिए समय समय पर अपडेट के जरिए नए नए अपडेट आते रहते है। आपको बता दें कि इसमें हमें अपनी live location शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आपको इस फीचर के बारे में नहीं पता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज इस टेक न्यूज़ के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले है कि Telegram पर लाइव लोकेशन शेयर कैसे करें?
Telegram पर लाइव लोकेशन शेयर कैसे करें?
Step.1 टेलीग्राम से live location शेयर करने के लिए सबसे पहले Telegram ऐप ओपन करें। इसके बाद चैट थ्रैड आइकन पर क्लिक कर दें ।
Step.2 अब राइट साइड में attachment पर क्लिक कर दें। फिर आपके सामने कई ऑप्शन आते हैं। उनमें से लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।
Step.3 इसके बाद Share my live location for पर क्लिक करें और OK बटन पर क्लिक करें ।
Step.4 इसके बाद आप यह भी टाइम सेट कर सकते है कि आप कितनी देर के लिए लोकेशन शेयर करना चाहते हैं ।
Step.5 इसके लिए तीन टाइम 15 मिनट, 1 घंटा और 5 घंटा तक location share करने का ऑप्शन मिलता है ।
Step.6 एक ऑप्शन सिलेक्ट करके शेयर पर क्लिक कर दें। इस तरह आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर पाएंगे ।